Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रोज कुछ नया और मजेदार देखने को मिल जाता है। इन वीडियोस में कभी कोई अनोखा हुनर देखने को मिलता है तो कभी कुछ ऐसा होता है जो सिर झुका कर देखना पड़ता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इलेक्ट्रीशियन की कलाकारी ने सभी को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं कि आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या था।
वायरल वीडियो में क्या हुआ?
वायरल वीडियो में एक शख्स अपने घर के इलेक्ट्रिक बोर्ड को दिखाता है, जो महज दो दिन पहले ही लगाया गया था। वीडियो में वह मच्छर मारने वाली लिक्विड मशीन को चालू करने की कोशिश करता है लेकिन पहले प्रयास में वह मशीन चालू नहीं होती। इसके बाद वह दूसरे बटन को दबाता है
View this post on Instagram
जिससे एक लाइट जलती है। फिर तीसरे बटन से बड़ी लाइट जलती है। मगर जब वह मशीन के बटन और लाइट कनेक्शन वाले बटन को एक साथ दबाता है तो मशीन चालू हो जाती है। यह कलाकारी देखकर वह खुद भी हैरान हो जाता है और मजाक में कहता है “इसे जिसने भी बनाया है मैं उसके दोनों हाथ काटने वाला हूं।”
यूजर्स के रिएक्शंस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @user_handle से पोस्ट किया गया था और इसे 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “ये तो Two Step वेरिफिकेशन जैसा हो गया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “Two Factor ऑथेंटिकेशन का नया तरीका है।” कुछ यूजर्स ने इसके लिए हंसी वाली इमोजी भी शेयर की है।
टेक्नोलॉजी या कला?
वीडियो की लोकप्रियता को देखते हुए एक यूजर ने इसे ITI का काम तक कह डाला। इस वीडियो से साबित हो गया कि कभी-कभी टेक्नोलॉजी और कला का मेल कुछ अजीब तरीके से होता है, जिसे देखने के बाद कोई भी हंसी नहीं रोक सकता।