Friday, September 12, 2025
Homeवायरल खबरViral Video : अरे बाबा ! रिपोर्टर से परेशान हो कर माइक...

Viral Video : अरे बाबा ! रिपोर्टर से परेशान हो कर माइक लेकर भाग गया शख्स, पीछे पीछे दौड़ा जर्नलिस्ट

Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है। फिलहाल महाकुंभ का समय चल रहा है और इस दौरान महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो दर्शाते हैं वहां की भीड़ कुछ माला बेचने आई लड़कियों के वीडियो तो वहीं कुछ रिपोर्टर्स द्वारा किए गए अजीबोगरीब इंटरव्यू वायरल हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो महाकुंभ के माहौल को और भी हंसी मजाक से भरपूर बना रहा है।

वायरल वीडियो में क्या हुआ? (Viral Video)

वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर किसी शख्स से महाकुंभ के अनुभव और वहां की व्यवस्था के बारे में पूछ रहा था। इसी बीच एक युवक पास में आकर रिपोर्टर से माइक छीनकर भाग जाता है। रिपोर्टर उसे कुछ दूरी बनाए रखने के लिए कहता है लेकिन युवक मौके का फायदा उठाते हुए माइक लेकर भाग जाता है। इसके बाद वीडियो बना रहे लोग युवक के पीछे दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो में यह साफ नहीं हो पाया कि युवक का यह कदम स्क्रिप्टेड था या वह सच में माइक लेकर भाग गया था।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

यह वीडियो @GaneshBhamu87 नामक यूजर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “महाकुंभ में माहौल पूरी तरह हंसी-मजाक का बना रखा है, लोगों ने अब रिपोर्टर साहब का माइक लेकर लड़का फरार।” वीडियो को अब तक 1 लाख 71 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये कैसा रिपोर्टर है?” वहीं दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “और बनाओ न्यूज!” तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, “भाई तो खेल गया रिपोर्टर के साथ,” जबकि एक और यूजर ने कहा, “महाकुंभ में कभी कभी ऐसे हल्के-फुल्के पल भी होते हैं, जो माहौल को और भी रंगीन बना देते हैं।”

RELATED NEWS

Most Popular