Thursday, January 23, 2025
Homeवायरल खबरVIral Video :शादी में डांस के दौरान दूल्हे ने गिराई दुल्हन, स्टेज...

VIral Video :शादी में डांस के दौरान दूल्हे ने गिराई दुल्हन, स्टेज पर हुई फजीहत | देखें वीडियो

VIral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा और दुल्हन अपने खास दिन पर रोमांटिक डांस कर रहे होते हैं। इस खूबसूरत पल का दोनों ने पूरा आनंद लिया और शादी में आए मेहमान भी इस पल को एन्जॉय कर रहे थे। लेकिन इसी डांस के दौरान एक मजेदार घटना घटित हो गई जिसने सभी को हंसी में डाल दिया।

फजीहत के बाद भी दूल्हा और दुल्हन ने संभाला माहौल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Ka Tadka (@viral_ka_tadka)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस करते हुए दूल्हा जोश में आकर थोड़ा ज्यादा स्टाइल दिखाने की कोशिश करता है लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से गिर पड़ता है। यह देख सब हैरान रह जाते हैं और फिर सभी की हंसी की आवाजें गूंजने लगती हैं। हालांकि दूल्हा और दुल्हन ने तुरंत इस स्थिति को मजाक में लिया और सबका मूड हल्का किया।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

यह घटना शादी का मजेदार हिस्सा बन गई और सब मेहमान इसे हंसी में बदलकर इसका मजा ले रहे थे। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर लगातार कमेंट्स और मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर viral_ka_tadka नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

इस वीडियो में जहां एक ओर दूल्हा-दुल्हन की रोमांटिक डांस का मजा दिखता है, वहीं दूसरी ओर दूल्हे की गिरावट ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया। अब यह वीडियो एक मजेदार शादी के पल के रूप में सोशल मीडिया पर छा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular