Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। जहां एक ओर यूथ के वीडियो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ वीडियो अपने एडिटिंग स्किल्स की वजह से भी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने अपने एडिटिंग टैलेंट से हल्क और आयरन मैन जैसे मार्वल किरदारों को देसी अंदाज में प्रस्तुत किया है। यह वीडियो देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में एक शख्स को पहले हल्क के रूप में दिखाया गया है। वह हवा में उड़ते हुए आता है और जमीन पर लैंड करते ही वहां की जमीन टूट जाती है बिल्कुल उसी तरह जैसे हल्क अपनी ताकत से काम करता है। इसके बाद वह आयरन मैन की तरह सूट का एक पार्ट पहनता है और अगले ही पल हवा में उछलकर कई भागों में दिखाई देने लगता है। वीडियो में इस तरह की शानदार एडिटिंग से यह पूरी तरह से मार्वल के सुपरहीरो जैसे दिखाई देता है। हालांकि यह सब सिर्फ एडिटिंग का कमाल है लेकिन वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @jeejaji नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है “देसी सुपरहीरो राज कर रहे हैं।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आदी पुरुष से अच्छा VFX है,” जबकि दूसरे यूजर ने कहा, “सच बोलूं तो यह कमाल का है।” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “पूरे बॉलीवुड से बढ़िया है,” और एक अन्य यूजर ने कहा, “पूरा देसी मार्वल वीडियो।”
एडिटिंग का यह जादू
यह वीडियो साबित करता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो का प्रभाव उस पर किए गए एडिटिंग और क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है। ऐसे वीडियो न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं बल्कि यह यह भी दिखाते हैं कि कैसे एडिटिंग के जरिए कोई भी रचनात्मक व्यक्ति सुपरहीरो जैसे कारनामे कर सकता है। इस वीडियो के जरिए यह भी जाहिर होता है कि सोशल मीडिया पर अब देसी टैलेंट भी छा रहा है।