Thursday, January 23, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवViral Video :अंकल जी का डांस देख आंटी ने उठाया 'हथियार', Video...

Viral Video :अंकल जी का डांस देख आंटी ने उठाया ‘हथियार’, Video देख हंसी से लोटपोट हुए लोग !

Viral Video : शादियों या पार्टियों में डांस का अपना ही मजा होता है। अब चाहे वह डिस्को की धुन हो या आर्केस्ट्रा पर नाचने का क्रेज हर किसी का दिल थिरकने लगता है। हालांकि कुछ लोग इतने उत्साही होते हैं कि वे डांस से खुद को रोक ही नहीं पाते। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो नाचने के चक्कर में अपनी पत्नी से डांट भी खाता है।

अंकल जी के डांस का जादू

वीडियो में एक शख्स राजस्थानी टोपी पहनकर मंच पर खड़ा होता है। उसके सामने एक डांसर ‘पल्लू गिरा दिया’ गाने पर डांस कर रही होती है। यह देख अंकल जी खुद को नाचने से रोक नहीं पाते और वह डांसर के साथ डांस करने लगते हैं। हालांकि उनकी पत्नी इस सबको देख बैठी होती हैं और जब वह नाचने के लिए उठते हैं तो वह उन्हें रोकने पहुंच जाती हैं। पत्नी के हाथ में एक प्लास्टिक वाली बच्चों की बैट है जिससे वह पति को डांटने लगती हैं।

यूजर्स ने लिए मजे

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। वीडियो पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत तेज से डांस आ रही है भाई को!” वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैडम को इनकी हरकत पहले से पता थी!” इस तरह के मजेदार कमेंट्स वीडियो की लोकप्रियता और बढ़ा रहे हैं।

यह वीडियो सिर्फ डांस का ही नहीं, बल्कि रिश्तों की हंसी और प्यार का भी उदाहरण है। पत्नी की ममता और पति की जिद ने इस वीडियो को और भी दिलचस्प बना दिया है। इस मजेदार पल ने सभी को हंसी के झोंके दिए और सोशल मीडिया पर छा गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular