Viral Video : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। कभी-कभी तो ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो जाती हैं जिन्हें देख कर लोग हंसी नहीं रोक पाते। एक ऐसा ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक अजीब सा बैनर नजर आता है। इस बैनर पर लिखा है, “सॉरी फॉर एवरिथिंग बेबू”, और यह वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है।
वायरल वीडियो (Viral Video)
Kiski bandi naraz hai bhyiii 😂 pic.twitter.com/y7X3pEAD9o
— Aashi🎀 (@Psychhshi) January 18, 2025
इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति किसी खंभे पर लगे बैनर को जूम करके दिखा रहा है। बैनर पर लिखा हुआ संदेश किसी के दिल को छू सकता है: “सॉरी फॉर एवरिथिंग बेबू“। हालांकि वीडियो में यह नहीं बताया गया कि इस बैनर को किसने लगवाया और इसके पीछे की कहानी क्या है। हालांकि यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी ने अपने नाराज पार्टनर को मनाने के लिए यह कदम उठाया होगा। बैनर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अब लोग इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों के प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @Psychhshi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया “किसकी बंदी नाराज है भाई।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 26,000 से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया “जाओ मनाओ बंदी को।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा “इसको कहते हैं असली वाला क्रिंज।” एक तीसरे यूजर ने कहा “घना आशिक लागे है।” जबकि एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा “इतनी मेहनत मत कर भाई।”
भले ही इस बैनर की असलियत के बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अपनी अलग-अलग राय दी है। कुछ ने इसे एक प्यारा सा इशारा बताया जबकि कुछ ने इसे क्रिंज करार दिया। लेकिन एक बात तो साफ है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना ली है।