Thursday, January 29, 2026
Homeवायरल खबरViral News : बोतल में बिक रहा बाघ का पेशाब , दावा-...

Viral News : बोतल में बिक रहा बाघ का पेशाब , दावा- गठिया और दर्द होगा दूर, पीने से मिलेगा और भी फायदा!

Viral News : आजकल के उपभोक्ता वाद के दौर में जहां हर चीज बिक सकती है वहीं अब बाघ का पेशाब भी बिकने लगा है। यह सुनकर आपको शायद विश्वास न हो लेकिन यह सच है। यह अनोखा वाकया चीन के सिचुआन प्रांत के यान बिफेंगक्सिया वन्यजीव चिड़ियाघर में घटित हो रहा है जहां बाघ के मूत्र को बोतलों में पैक करके बेचा जा रहा है।

बाघ के पेशाब को बेचने का तरीका(Viral News)

चिड़ियाघर के कर्मचारी दावा कर रहे हैं कि बाघ का पेशाब गठिया, मांसपेशियों के दर्द और मोच जैसी समस्याओं के इलाज में मदद करता है। इस पेशाब की बोतल में 250 ग्राम मूत्र भरा होता है जिसकी कीमत 50 युआन (लगभग 596 रुपये) बताई जा रही है। एक चिड़ियाघर विजिटर ने इस बोतल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिससे यह मामला सुर्खियों में आया।

Viral news

पेशाब का उपयोग करने का तरीका

इस बोतल के लेबल पर बताया गया है कि इस बाघ के पेशाब को सफेद शराब में मिला कर अदरक के स्लाइस के साथ दर्द वाली जगहों पर लगाया जाए। इसके अलावा चिड़ियाघर का दावा है कि यदि आप इस मूत्र को पीते हैं तो आपकी एलर्जी भी ठीक हो जाएगी। यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी जिसके बाद यह मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया।

बाघ के पेशाब के बारे में वैज्ञानिक प्रतिक्रिया

हालांकि डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने चिड़ियाघर के इस दावे को तुरंत खारिज कर दिया। हुबेई प्रांत के पारंपरिक चीनी चिकित्सा अस्पताल के एक फार्मासिस्ट ने बताया कि बाघ का पेशाब पारंपरिक चीनी चिकित्सा का हिस्सा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा “बिना किसी वैज्ञानिक प्रमाण के बाघ के पेशाब को इस तरह से बेचना न केवल पारंपरिक चिकित्सा का मजाक उड़ा रहा है बल्कि बाघ संरक्षण प्रयासों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।”

RELATED NEWS

Most Popular