Saturday, January 25, 2025
Homeवायरल खबरViral News : बैंक जमा पर्ची में महिला ने जो लिखा, पढ़कर...

Viral News : बैंक जमा पर्ची में महिला ने जो लिखा, पढ़कर कोमा में पहुंचा बैंक मैनेजर!

Viral News : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला की जमा पर्ची की फोटो शेयर की गई है जिसमें कुछ ऐसा लिखा है जिसे देख कर बैंक कर्मी भी हैरान हो गए होंगे।

पर्ची पर लिखी गई अजीब बातें (Viral News)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prem Yadav (@smartprem19)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इस पर्ची पर महिला ने 10 हजार रुपये जमा करने का विवरण भरा था, लेकिन खास बात यह है कि उसने पर्ची पर राशि के स्थान पर अपनी कुंडली वाली राशि का नाम “कुंभ” लिख दिया। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह थी कि उसने “नकद/चेक के विवरण” में लिखा कि “पति के साथ मेला घूमने जाना है” और इसके साथ ही “योग” में लिखा – “कुंभ मेला”। वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 से पोस्ट किया गया है और इसने ताबड़तोड़ 15 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं।

इस पर्ची को देखकर लोग इसे पढ़कर मुस्कुरा रहे हैं। हालांकि पर्ची में एक और गलती देखने को मिलती है, तारीख 29 जनवरी 2025 डाली गई है, जो कि भविष्य में आने वाली तारीख है। यह पर्ची फेक लग रही है, लेकिन इसकी वजह से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

वायरल होते इस वीडियो के बाद लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “29 जनवरी 2025 डेट कब हो गई?” जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा, “यह पढ़कर बैंक मैनेजर कोमा में हो गया होगा!” एक और यूजर ने कहा, “मैडम को घूमने से कोई रोक नहीं सकता।”

यह वीडियो जहां एक तरफ लोगों के लिए हंसी का कारण बन गया, वहीं दूसरी तरफ यह भी दर्शाता है कि कई बार बैंक से जुड़े दस्तावेजों में ऐसे अजीब और मजेदार पहलू सामने आते हैं, जो लोगों को चौंका सकते हैं।

क्या है सच्चाई?

हालांकि, इस वीडियो में जो पर्ची दिखाई गई है, वह फेक लग रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी वजह से लोगों का ध्यान आकर्षित किया गया है। पर्ची में गलती के साथ-साथ महिला का मेला घूमने का इरादा भी इसे और भी मजेदार बना देता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular