Sunday, May 19, 2024
Homeदेशमणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंटरनेट पर लगी पांबदी, पूरा राज्य अशांत...

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंटरनेट पर लगी पांबदी, पूरा राज्य अशांत क्षेत्र घोषित

- Advertisment -
- Advertisment -

एक बार फिर से मणिपुर में हालात बिगड़ गए हैं। दो लापता युवकों के शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में तनाव के हालात हो गए हैं। जिन छात्रों के शव बरामद हुए हैं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आयी हैं। इन तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

छात्रों की मौत के बाद इंफाल स्थित स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने विरोध रैलियां निकालीं गई। इसपर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो 30 से अधिक छात्र घायल हो गए। इस कारण राज्य में फिर से तनाव बढ़ गया है। परिस्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा को 1 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य के सभी स्कूल भी तीन दिन के लिए बंद रहेंगे।

बताया जा रहा है कि ये दोनों छात्र 6 जुलाई से ही लापता थे। वायरल हुई तस्वीरों में दो छात्र घास पर बैठे हुए दिखे। उनके पीछे 2 हथियारबंद लोग बैठे थे। वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों छात्रों के शव दिखाई दे रहे हैं। इनकी पहचान 17 साल के हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है।

घटना पर मणिपुर के सीएम ने जताया दुख 

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने 26 सितंबर की देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, लापता स्टूडेंट्स के दुखद निधन के बारे में सामने आई खबर को देखते हुए मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारे अपराधियों को पकड़ने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। इस ज़रूरी जांच में तेज़ी लाने के लिए CBI के निदेशक एक विशेष टीम के साथ कल सुबह एक विशेष विमान में इंफाल पहुंचेंगे।

https://x.com/PTI_News/status/1706681423829065807?s=20

उन्होंने आगे लिखा, CBI का आना साफ करता है कि हमारे अधिकारी इस मामले को जल्द से जल्द हल करना चाहते हैं। मैं लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हूं। अपराधियों का पता लगाकर, पीड़ितों को न्याय मिलेगा।

लोगों का भड़का आक्रोश  

इस घटना के सामने आते ही राज्य के सैकड़ों छात्र इंफाल की सड़कों पर उतरे। ये लोग सीएम के घर की तरफ जा रहे थे। सुरक्षाबलों ने आंसू गैस और धुएं के बम छोड़कर भीड़ को हटाया।

 

ये भी पढ़ें- सूरज और चांद के बाद अब शुक्र ग्रह पर जायेगा ISRO

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular