Friday, November 22, 2024
Homeखेल जगतविनेश फोगाट ने कहा ओलपिंक पदक का घाव भरने में लगेगा वक्त

विनेश फोगाट ने कहा ओलपिंक पदक का घाव भरने में लगेगा वक्त

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलपिंक 2024 की समाप्ति के बाद पेरिस से वापस 17 अगस्त को अपने वतन लौंटी. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. विनेश फोगाट पर उनके समर्थकों ने जमकर फूल बरसाए.

हरियाणा में पैतृक गांव में विनेश फोगाट का जमकर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने माना कि कि ओलपिंक पदक से चुकना एक गहरा घाव बनकर रह गया है जिसे भरने में वक्त लगेगा. विनेश ने कहा कि लोगों से मिले प्यार और सम्मान के आगे हजारों गोल्ड भी फीके हैं. विनेश ने कहा कि प्रतियोगिता में पदक नहीं मिलने के बाद भी जो सम्मान देश की जनता की ओर से दिया जा रहा है, इससे वह स्वयं को खुशकिस्मत महसूस कर रही है. विनेश ने समर्थकों से मिले अपार स्नेह से अभिभूत होते हुए कहा कि उन्होंने गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा है.

सन्यास को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं कुश्ती छोड़ना चाहती हूं. लेकिन मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं कि मैंने  कुश्ती छोड़ दी है या जारी रखी है.

साथ ही विनेश फोगाट ने कहा कि आपने मुझे जो भी हिम्मत दी है, मैं उसे सही दिशा में आगे ले जाना चाहती हूं. हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. मैंने अभी इसका एक हिस्सा पार किया है, लेकिन वह भी पूरा नहीं हो सका. यह एक लंबी लड़ाई है, हम पिछले एक साल से इसे लड़ रहे हैं और यह जारी रहेगी. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सत्य की जीत हो.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular