Haryana News : अंतरराष्ट्रीय पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट ने ओलंपिक मेडल सम्मान देने के लिए हरियाणा सरकार का आभार जताया है। पुरस्कार राशि का उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेवल की खेल अकैडमी की स्थापना में किया जाएगा।
उन्होंने कहा, खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले, यही असली जीत है। मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है, प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला। अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का।
उन्होंने कहा, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूं उसे देखते हुए मेरी ज़िम्मेदारियां अब सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हज़ारों सपनों की हैं जो खेल के ज़रिए एक सुरक्षित वातावरण में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
यह हमेशा मेरा सपना रहा है कि मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और अच्छा खेल वातावरण दे सकूँ। अब वह समय आ गया है। सर्व-समाज और हरियाणा सरकार द्वारा मुझे ओलंपिक्स में मेरे प्रदर्शन के लिए जो मान-सम्मान दिया गया है मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूँगी।
उन्होंने, सरकार द्वारा दी जाने वाली यह पुरस्कार राशि केवल एक इनाम नहीं है। यह एक अवसर है, एक जरिया है उस सपने को साकार करने का, जो मैं सालों से देखती आ रही हूं। इसलिए इस पुरस्कार राशि का उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेवल की खेल अकैडमी की स्थापना में किया जाएगा, जहां युवा खिलाड़ी बेहतरीन संसाधनों के साथ अपनी प्रतिभा को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकें। एक ऐसी अकैडमी जहाँ युवा खिलाड़ी न सिर्फ संसाधनों की कमी से मुक्त हों, बल्कि उन्हें वो सम्मान और प्रेरणा भी मिले जो हर मेहनती खिलाड़ी का अधिकार है।
इसीलिए मुझे आप सब के सहयोग की ज़रूरत पड़ेगी, क्योंकि यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका सपना है और इसे पूरा करना भी हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
बता दें कि विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार की तरफ से 4 करोड रुपए और एक प्लॉट देने का फैसला किया है। खेल मंत्री ने गौरव गौतम ने कहा विनेश फौगाट को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने कैश अवार्ड और प्लॉट की मांग की है।