Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में जनता से बेहतर तालमेल और अपराधियों पर लगाम लगाने के...

रोहतक में जनता से बेहतर तालमेल और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नियुक्त किये गए ग्राम प्रहरी

- Advertisment -

पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरी को लेकर किया मीटिंग का आयोजन , अवैध धंधो व गांव मे होने वाली गलत गतिविधियो की सूचना करे सांझा, आम जनता के साथ बेहतर तालमेल व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम-वार्ड प्रहरी किए नियुक्त

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में जनता से बेहतर तालमेल और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उनके बीच पैंठ बनाना सबसे अधिक जरूरी है ताकि अवैध धंधो व गांव मे होने वाली गलत गतिविधियो की सूचना पुलिस को मिल सके। इसके लिए ग्राम प्रहरी नियुक्त किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को जिला विकास भवन के सभागार मे अधिकारियो के साथ मीटिंग का आयोजन किया।

उन्होने कहा कि राजकीय कल्याणकारी नीतियों के मध्यनजर हरियाणा पुलिस की ग्राम-वार्ड प्रहरी योजना के तहत जिला पुलिस रोहतक में ग्राम/वार्ड प्रहरी की नियुक्ति की है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेधा भूषण व ग्राम प्रहरी के लिये नियुक्त किये गये अधिकारी जवान मौजूद रहे। उन्होने कहा कि ग्राम प्रहरी का उचित मार्गदर्शन करके उपयोगी जानकारियां एकत्रित की जा सकती है। आम जनता के साथ बेहतर तालमेल व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम/वार्ड प्रहरी नियुक्त किये गये है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में स्थित गांव और वार्डों में 150 ग्राम प्रहरी और 150 सहायक प्रहरी नियुक्त किए गए है। गांव-वार्ड की जनसंख्या जिसमे पुरूष, स्त्री, बच्चे, नौजवान, वरिष्ठ नागरिक, गांव में मकानों की संख्या, गांव की थाना से दूरी, क्षेत्रफल, गांव/वार्ड के सरपंच, पार्षद, मैम्बर पंचायत, नम्बरदार, चौकीदार, आशा वर्कर, प्रमुख व्यक्तियों के नाम, गाँव में चल रहे शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थान, अखाड़े व होस्टल इत्यादि की गतिविधियों के सम्बन्ध में भी रिकार्ड तैयार किया जाएगा।

ग्राम प्रहरी द्वारा उसके क्षेत्र में निजी-सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी विवरण अपने पास रखेगे ताकि आवश्यकता पडने पर तुरन्त सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जा सके। प्रहरी द्वारा उसके क्षेत्र में नशा तस्कर जैसे अवैध शराब, स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, हेरोईन, गलत गतिविधियो की आदि के बारे में जानकारी एकत्रित कर सूचित करे। इसके साथ ही वहां के निवासियों व असामाजिक तत्व जो अत्याधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करके लडाई-झगडा कर शांति भंग करते है उनका भी रिकॉर्ड रखेगे।

ग्राम/वार्ड प्रहरियो द्वारा वहा रहने वाले आपराधिक किस्म के व्यक्तियों का रिकॉर्ड अपराध की प्रकृति के आधार पर तैयार किया जाएगा। गाँव/वार्ड में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो आपस में गुटबाजी बनाकर कानून एंव व्यवस्था को खराब करने की स्थिति उत्पन्न करते हैं उनका एक अलग से रिकॉर्ड रखा जाएगा। गांव/वार्ड में रहने वाले आवारा किस्म के ऐसे शरारती तत्व जो किसी संगठन, धर्म या जाति के नाम पर लोगों को भड़का कर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं ग्राम प्रहरियो द्वारा उन पर भी नजर रखी जायेगी।

ग्राम प्रहरी गांव-वार्ड में रहने वाले भगोड़े अपराधी जैसे पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर, मोस्टवांटेड आदि का भी रिकॉर्ड रखेगे। गांव-वार्ड के आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति जो किसी गैंगवार या आपराधिक संगठन से संबंध रखते है उनका रिकॉर्ड रख उन पर नजर रखेंगे। गांव/वार्ड के ऐसे पक्ष जिनका कोई जमीनी विवाद या किसी अन्य विवाद के कारण पुरानी रंजिश चल रही है। ऐसे पक्षो पर निगरानी रखेंगे ताकि भविष्य मे कोई अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारी भी समय-समय पर अपने-2 क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले गांव-वार्ड में नियुक्त ग्राम-वार्ड प्रहरी का मार्ग दर्शन करेगे और स्वयं गांव-वार्ड में जाकर उसके द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा करना सुनिश्चित करेगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular