सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ मारपीट के आरोप में विभव कुमार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है।
बता दें कि स्वाति ने विभव कुमार पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 13 मई को सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं तो उनके साथ विभव कुमार ने बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट की।
वहीं इस घटना में आरोपी पीए बिभव कुमार ने भी मेल के लिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस मामले के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हैं।
वहीं स्वाति मालीवाल की मेडिकल में रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके बाएं पैर में चोट है और राइट आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं। स्वाति के शरीर पर कुल चार जगह चोट के निशान हैं।
#WATCH दिल्ली: विभव कुमार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील करण शर्मा ने बताया, “हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।”
AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व… pic.twitter.com/1DZbqxQCPf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024