Saturday, July 6, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGIMS रोहतक में पुलिस के लिए वाहन चोर बने सिरदर्द, 62 सीसीटीवी...

PGIMS रोहतक में पुलिस के लिए वाहन चोर बने सिरदर्द, 62 सीसीटीवी कैमरे पड़े खराब

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। PGIMS रोहतक में हर रोज हो रही वाहन चोरियां पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। लगभग रोज ही करीब दो से तीन दोपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं। सबसे बड़ा सिरदर्द पुलिस वालों के लिए ये हैं कि संसथान में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन में से कई खराब पड़े हैं। गौरतलब है कि पीजीआइएमएस में कुल 264 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें से 62 कैमरे खराब पड़े हैं। यह कैमरे पिछले कई माह से खराब पड़े हैं और अभी तक पीजीआइएमएस प्रशासन इन खराब कैमरों को ठीक नहीं करवाया गया। सबसे ज्यादा बाइक चोरी ट्रामा सेंटर के बाहर व इमरजेंसी के बाहर से हो रही है।

70 प्रतिशत मामले अनट्रेस

दोपहिया वाहन चोरी की इन घटनाओं को रोकने के लिए कुछ दिन पहले ही ट्रैफिक पुलिस व पीजीआइएमएस प्रशासन के बीच बैठक हुई है। पुलिस ने पीजीआइएमएस प्रशासन को पार्किंग की जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा है। इससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। वहीं पीजीआइएमएस से रोजाना चोरी हो रहे वाहनों में से 70 प्रतिशत मामले अनट्रेस रहे हैं।

कंट्रोल रूम बनाने की अपील

ज्यादातर वाहनों से शीशे, हेलमेट व पेट्रोल तक निकाल लिया जाता है। कंट्रोल रूम तक नहीं बनाया गया पीजीआइएमएस में लगे सीसीटीवी कैमरों पर निगरानी के लिए कोई कंट्रोल रूम तक नहीं बनाया गया। अगर कोई घटना होती है तो पुलिस को कैमरे की डीवीआर से ही जांच करनी पड़ती है और ऐसे में कई बार कैमरे बंद पाए गए हैं जो पुलिस के काफी परेशानी का सबब बना हुआ है। इससे पहले भी पीजीआइएमएस थाना ने पीजीआइएमएस प्रशासन को कंट्रोल रूम बनाने की अपील की थी, ताकि कोई भी घटना होने पर पुलिस आसानी से एक जगह बैठकर फुटेज को खंगाल सकें।

इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरों का होना जरूरी

पुलिसकर्मियों का कहना है कि सबसे ज्यादा वाहनों की चोरियां ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी के बाहर से होती हैं। इमरजेंसी के बाहर अवैध तरीके से लोग बाइक को पार्क कर चले जाते और फिर यहां से आए दिन दो से तीन बाइक चोरी हो जाती है। वहीँ ओपीडी के बाहर से भी लोग बिना पार्किंग के ही बाइक को खड़ी कर चले जाते है और बाइक एक या दो बाइक रोजाना चौरी हो जाती है। शव गृह के बाहर भी बाइक चोरी हो रही है और यहां कैमरों की जरूरत है। तीसरा ट्रामा सेंटर के बाहर बनी पार्किंग में सबसे ज्यादा बाइक चोरी होती है, यहां तीन कैमरों की जरूरत है। चौथा एमडीयू की तरफ जाने वाले रास्ते में भी कोई सीटीवी कैमरा नहीं है यहां भी कैमरा होना जरूरी।

सीसीटीवी कैमरे एक्टिव मोड में होने जरूरी

पीजीआई थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार पीजीआइएमएस परिसर में सभी सीसीटीवी कैमरे एक्टिव मोड में होने जरूरी है। तभी पुलिस किसी भी घटना को सुलझाने में सफलता हासिल कर सकती है। वाहन पार्किंग में सबसे ज्यादा कैमरों की जरूरत है। 15 के करीब नए कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। जो कैमरे खराब पड़े है, उनको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular