Monday, May 13, 2024
Homeदेशटमाटर, अदरक के बाद लहसुन ने पार की डबल सेंचुरी, सब्जी ने...

टमाटर, अदरक के बाद लहसुन ने पार की डबल सेंचुरी, सब्जी ने बिगाड़ा बजट

- Advertisment -
- Advertisment -

Vegetable price hike: उत्तर भारत में बीते कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियां, फसलें सब बुरी तरह से खराब हो चुकी है। वहीं हिमाचल प्रदेश में जारी बाढ़ के कारण पंजाब की बहुत सड़कों का आपस में मार्ग कट जाने के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नतीजन ये हो रहा है कि ऐसे में सब्जियों की कीमतें  (Vegetable price hike) सातवें आसमान पर जा पहुंची है।

लहसुन की कीमत 200 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंची (Vegetable price hike)

सब्जी के कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि बाजार में लहसुन की कीमत 200 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची है। , वहीं मटर की कीमतें भी डेढ़ सौ प्रति किलो के आंकड़े को छूने लगी है जिसके कारण मध्यवर्गीय परिवारों के रसोई घरों का बजट बुरी तरह से तहस-नहस हो गया है।  लुधियाना सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सब्जियों के बढ़ती कीमत को लेकर बताया कि  हिमाचल में आई बाढ़ के कारण सब्जियों की पैदावार बड़े पैमाने पर प्रभावित हो जाए क्योंकि खेतों में बरसाती पानी ने खूब तबाही मचाई है जिसके कारण लगभग पक कर तैयार हुई सब्जियां खेतों में ही सड़ पर खराब हो गई है जिसका सीधा असर महानगर की होलसेल सब्जी मंडी में सब्जियों की आई भारी किल्लत के रूप में देखने को मिल रहा है।

आचारी आम 120 रुपए से 150 रुपए प्रतिकिलो 

अन्य सब्जियों के साथ-साथ कच्चे आम की कीमत में भी भारी उछाल आया है। सब्जी मंडी में राम अकेला आचारी आम 70 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि आचारी आम महंगा होने के कारण वो बाजार में ज्यादा बिक नहीं हा है।  यदि कोई ठेले वाला आम लेकर पहुंच रहा है तो वह 120 से 150 रुपए प्रति किलो तक दाम बता रहा है जिसे खरीदना आम जनता की पहुंच से दूर की बात है।

ये भी पढ़ें- भगवान शिव ने माता पार्वती के प्रेम की ली थी कड़ी परीक्षा

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular