Thursday, September 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशचलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा , ऐसे बचाई...

चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा , ऐसे बचाई 50 यात्रियों की जान

उत्तराखंड रोडवेज के ऋषिकेश डिपो की बस बड़ा हादसे का शिकार होने से बच गई। ऐसा इसलिए क्योंकि चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी सवारियों को बचाकर फिर ऐंबुलेंस को फोन किया। ऐंबुलेस उन्हें पीएचसी भोजपुर ले गई। जहां से उनको गंभीर हालत के चलते रात में ही दिल्ली के पंत अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनको खतरे से बहार बताया जा रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार ,ऋषिकेश डिपो की बस सोमवार रात लगभग 10.30 बजे से दिल्ली से रवाना हुई थी। रात में लगभग 12 बजे बस भोजपुर क्षेत्र में पहुंची तो चमन कुमार के सीने में तेज दर्द उठा। जिसके बाद उन्होंने पहले बस को साइड में सुरक्षित खड़ा किया और बेहोस हो गए । यह देखकर पैसेंजरों ने एम्बुलेंस को बुलाकर ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया।

वहीं बस के कंडक्टर कमल कुमार ने बताया कि बस में 47 यात्री सवार थे। ड्राइवर सूझबूझ नहीं दिखाते तो हादसा भी हो सकता था। रात में ही सभी यात्रियों को रिफंड कर दूसरी बस से भेजा गया। भोजपुर में खड़ी बस को मंगलवार सुबह दूसरा ड्राइवर ले गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular