Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेश Varanasi News: : वाराणसी में बड़ा हादसा, डंपर व कार की भिड़ंत...

 Varanasi News: : वाराणसी में बड़ा हादसा, डंपर व कार की भिड़ंत में चार श्रद्धालुओं की मौत

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में भीषण हादसा हो गया। गुरुवार को हाईवे पर खड़े डंपर में तज रफ्तार कार की भिड़ंतहो गयी। जिसके चलते मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, व 12 साल का बच्चा घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार , मृतकों की पहचान फूल केसरी देवी (55), दीपक कुमार पांडेय (35), दीपमाला पांडेय पत्नी दीपक पांडेय (32) और एक अन्य के रूप में हुई है । वहीं शिवांश पांडेय (12) पुत्र दीपक पांडेय घायल है। वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर मिर्जापुर से लौट रहे थे। गुरुवार सुबह मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहाड़ा गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े डंपर में जा घुसी और हादसे का शिकार हो गए।

वहीं मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में हुई इस दर्दनाक घटना पर संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular