Tuesday, November 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराज्यव्यापी ‘स्कूल रेडीनेस मूवमेंट’ की शुरुआत, हर बच्चे को मिलेगी मजबूत फाउंडेशनल...

राज्यव्यापी ‘स्कूल रेडीनेस मूवमेंट’ की शुरुआत, हर बच्चे को मिलेगी मजबूत फाउंडेशनल शिक्षा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक और फाउंडेशनल शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की पहल पर पूरे राज्य में ‘स्कूल रेडीनेस मूवमेंट’ का व्यापक अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य 5 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी (बालवाटिका) केंद्रों में ही इतनी तैयारी दे देना है कि वे ग्रेड-1 में आत्मविश्वास, कौशल और उत्साह के साथ प्रवेश कर सकें।

इस पहल के विषय में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश का कोई भी बच्चा सीखने की दौड़ में पीछे न रहे। इस अभियान का मूल उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को समान अवसर, मजबूत शुरुआत और गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कराने का है।

बालवाटिकाओं में पढ़ाई को मिला नया ढांचा

स्कूल रेडीनेस मूवमेंट के अंतर्गत बालवाटिकाओं में बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई शिक्षण गतिविधियों की शुरुआत की गई है। इसमें प्रारंभिक भाषा एवं संख्यात्मक कौशल, समस्या समाधान क्षमता, मोटर स्किल एवं रचनात्मकता, सामाजिक व्यवहार एवं आत्मविश्वास और खेल आधारित शिक्षण जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है। इन गतिविधियों को नियमित करने के लिए टीचर हैंडबुक, स्टूडेंट एक्टिविटी शीट्स और दैनिक पाठ योजना जैसी सामग्रियां पूरे राज्य में सभी शिक्षकों तक पहुंचा दी गई हैं।

राज्यभर के शिक्षकों का प्रशिक्षण

संदीप सिंह की निगरानी में पूरे प्रदेश में ECCE इजुकेटर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और प्री-प्राइमरी नोडल शिक्षकों को बड़े पैमाने पर उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों में कक्षा प्रबंधन, खेल आधारित शिक्षण, कहानी सुनाना, फाउंडेशनल साक्षरता-अंकज्ञान पद्धतियां, व्यवहारिक सीखने के मॉडल जैसे विषयों पर विशेष फोकस है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि प्रशिक्षित शिक्षक ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नींव होते हैं। इसी सोच के तहत हम कक्षा 1 में प्रवेश से पहले बच्चों के सीखने के स्तर को पूरी तरह मजबूत कर रहे हैं।

आंगनबाड़ी है बच्चे के सीखने की पहली पाठशाला

बेसिक शिक्षा विभाग ने यह विशेष रूप से रेखांकित किया है कि आंगनबाड़ी ही वह स्थान हैं जहां आदतें बनती हैं, जिज्ञासा पनपती है, आत्मविश्वास विकसित होता है और सीखने का पहला अनुभव मिलता है। इसलिए आंगनबाड़ी स्तर पर कक्षाओं को मजबूत करना आने वाले वर्षों में बच्चों की सीखने की क्षमता और शैक्षणिक परिणामों में बड़ा बदलाव लाएगा।

दो बड़े बदलाव लाएगा ‘स्कूल रेडीनेस मूवमेंट’

स्कूल रेडीनेस मूवमेंट से दो महत्वपूर्ण बदलाव होगा। पहला, सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ेगा। आंगनबाड़ी से ग्रेड-1 में सुगम परिवर्तन सुनिश्चित होने से सरकारी स्कूलों में प्रवेश दर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। दूसरा, फाउंडेशनल शिक्षा मजबूत होगी जैसे बेहतर प्रारंभिक तैयारी से बच्चे कक्षा 1 में तेजी से सीखेंगे। साथ ही आगे की कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पढ़ाई में आत्मविश्वास विकसित करेंगे। यह भविष्य में सीखने की हर चुनौती के लिए उन्हें सक्षम बनाएगा।

हर बच्चे को मजबूत मजबूत देना हमारा लक्ष्य

डीजी स्कूल एजुकेशन मोनिका रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र ही बच्चे के सीखने की वास्तविक शुरुआत हैं। हम शिक्षकों को प्रशिक्षण और उपकरण देकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर बच्चा मजबूत आधार के साथ आगे बढ़े।

RELATED NEWS

Most Popular