Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक स्थित वेटरनरी कॉलेज में हंगामा, जाँच के लिए हिसार से पहुंचीं...

रोहतक स्थित वेटरनरी कॉलेज में हंगामा, जाँच के लिए हिसार से पहुंचीं टीम, थाने में बुलाए सभी छात्र व छात्राएं

छात्रों का आरोप - परीक्षा के नजदीक ढाई से साढ़े चार लाख बढ़ा दी गई फीस, कॉलेज के अधिकारी उन्हें धमकी देते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। जींद में भी चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ

रोहतक। रोहतक के बहु अकबरपुर गांव स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ वेटरिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कॉलेज में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज के बाहर आ गए और शिकायत लेकर थाने में पहुंच गए। यही नहीं हिसार से एक टीम जांच करने के लिए भी पहुंची। टीम ने छात्रों के बयान भी दर्ज किए हैं। छात्रों का आरोप है की परीक्षा बिल्कुल नजदीक है और ढाई लाख रुपये से 4-50 लाख रुपये तक फीस बढ़ा दी गई है। कॉलेज वाले फेल करने की धमकी दे रहे हैं। जब शिकायत की तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इससे पहले जींद में भी चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

दरअसल छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के अधिकारी उन्हें धमकी देते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि एग्जाम के नजदीक अचानक फीस को बढ़ाकर साढे चार लाख रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर तमाम बड़े नेताओं तक इस मामले की शिकायत की गई है। पिछले दिनों जींद में गया है, जिसको लेकर इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से छात्र बातचीत की तो जींद में जीरो एफआईआर दर्ज हो गई, जिसको लेकर जांच चल रही है।

कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि जब वे किसी चीज की डिमांड करते हैं तो उन्हें घंटे तक गर्मियों में शेड में बाहर बैठाकर रखा गया। एक और छात्र दीपक यादव का कहना है कि 2020 में उसने एडमिशन लिया था, नियम के अनुसार 2 लाख 34000 फीस का प्रावधान है, लेकिन मैनेजमेंट ने अचानक 4 लाख 50000 रुपये फीस कर दी। उन्होंने कहा कि जब इसकी शिकायत हाईकोर्ट में लगाई गई तो उन्हें फेल करने की धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि यदि पैसे जमा नहीं करवाए तो छात्रों की अटेंडेंस को शॉर्ट कर दिया जाएगा। फिलहाल इस सारे मामले में बहु अकबरपुर थाने में सभी छात्रों और छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular