चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा का तीन दिवसीय विंटर सेशन शुरू हो गया है। प्रश्नकाल समाप्त हो गया है, इसके बाद शून्य काल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपने अपने सवाल सदन में रख रहे हैं। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के पहले दिन शून्यकाल शुरू होने से पहले विपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बहस बाजी देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि काम रोको प्रस्ताव को लेकर विपक्ष चर्चा चाहता है। उसकी क्या स्थिति है विपक्ष उसे जानना चाहता है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब मामले में विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव दे रखा है।
महंगे सिलेंडर गैस का मुद्दा
वहीँ विधायक चिरंजीव राव ने शून्य काल के दौरान सदन में महंगे सिलेंडर गैस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अभी घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपए से ज्यादा का है। इससे महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। खासकर घरेलू महिलाओं को बहुत दिक्कत है। उन्होंने सदन में घरेलू गैस सिलेंडर को 450 रुपए किए जाने की मांग सरकार से की।
सदन में बोले इनेलो विधायक अभय चौटाला
शून्यकाल के दौरान ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 9 सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। शिक्षा विभाग में 71 हजार से अधिक पद खाली हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। अभय चौटाला ने सदन में स्वास्थ्य विभाग में कथित विवाद का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 14,000 से अधिक पद खाली हैं। अभय चौटाला ने कहा कि विवाद का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है।
रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स को लेकर सदन में हंगामा
सदन में प्रश्नकाल के दौरान रेवाड़ी विधायक चिंरजीव राव ने रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर सवाल पूछा। इस सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इस पर चिरंजीव राव ने कहा कि 2015 में सीएम ने घोषणा की थी। अब कुछ दिन में 2024 आने वाला है। इसके बाद भी यही जवाब दिया जा रहा है की जल्द काम शुरू हो जाएगा। इस सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा केंद्रीय मंत्री ने 1 फरवरी 2019 में बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। इसका निर्माण केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना है। केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा लोगों की मांग थी 2015 में अपनी इंटेंशन बताई थी। 2022 में केंद्र सरकार ने इसको माना, केंद्र को मनाने के लिए प्रयत्न करने पड़ते हैं। सीएम ने कहा कि इसके लिए जो जमीन तय थी वो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की थी। उसके बाद हमने दूसरी जमीन इसके लिए दी है। अब जमीन की चारदीवारी भी हो चुकी है। इसमें केंद्र सरकार को निर्माण करना है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री जवाब दे चुके हैं। जल्द से जल्द एम्स बनेगा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुझे लगता है स्वास्थ्य मंत्री ने काम छोड़ रखा था, पूरी तैयारी करके नहीं आए हैं।
3819 पेड़ मालिकों के अकाउंट में पैसे जमा
राम कुमार ने पुराने पेड़ों को सरंक्षण को लेकर सवाल किया। इस पर वन एवं शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3819 पेड़ मालिकों के खातों में भुगतान कर दिया है। मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे वृद्धा पेंशन बढ़ेगी, उसके साथ पेड़ों की पेंशन भी बढ़ेगी। सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि 1976 से पहले गैजेटेड और नॉन गैजेटेड के बिल निकालने का अलग नियम था। राजपत्रित अधिकारी बिल और सैलरी खुद के साइन से और नॉन गैजेटेड ऑफिसर डीडीओ पावर के जरिए निकालने का प्रावधान था। 1976 में सरकार ने सभी बिल और सैलरी के लिए डीडीओ पावर के ऑथोराइज किया। लोकहित, समाज हित और सदस्यों के हित में कोई प्रस्ताव इस संदर्भ में लाया जाएगा तो उस पर सरकार विचार करेगी।
नए जिले बनाने की मांग
पटौदी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सत्य प्रकाश ने सरकार से पूछा था कि क्या जिलों के पुनर्गठन का कोई प्रस्ताव सरकार के पास है। साथ ही पटौदी और मानेसर को मिलाकर क्या सरकार कोई जिला बनने पर विचार कर रही है। मानेसर को सब डिवीजन बनाने के लिए विधायक सत्यप्रकाश ने सीएम का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज मानेसर में भीड़ बढ़ गई है, जिसके चलते कारोबार में दिक्कत आ रही है, इसलिए सरकार को धारूहेड़ा, तावडू, मानेसर और पटौदी को मिलाकर एक नया जिला बना देना चाहिए। इसका नाम न्यू गुरुग्राम या गुरुग्राम एक्सटेंशन हो सकता है।
इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में जिलों की सीमाओं में बदलाव पर रोक लगी है। मानेसर पहला ऐसा क्षेत्र है जो सीधा नगर निगम और सब डिवीजन बना है। जनसंख्या के आधार पर नया जिला बनाना संभव नहीं है और ना ही सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह से तो कल को नया प्रदेश बनाने की भी मांग उठ सकती है।
विधानसभा सुरक्षा को लेकर स्पीकर की विधायकों से अपील
वहीं, संसद सुरक्षा चूक मामले के चलते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों को शीतकालीन सत्र के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि विधायक अब सदन में पास के लिए किसी भी ऐसे व्यक्ति जिसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है, उनके पास के लिए सिफारिश ना करें। अब विधायकों के सुरक्षाकर्मी एवं निजी स्टाफ विधानसभा परिसर से बाहर रहेंगे। पूरी जांच के बाद ही विधानसभा में एंट्री दी जाएगी। किसी को जांच में छूट देने के लिए भी विधायक हस्तक्षेप ना करें।
सदन में विधायक शीशपाल केहरवाला का सवाल
सदन में कालांवाली से कांग्रेस विधायक है शीशपाल केहरवाला ने सवाल पूछा कि जिन मकानों में पानी घुसा है उसे डैमेज माना जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही मकानों को हुए नुकसान पर भी सवाल किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने समस्याएं उठाई। साथ ही खेतों से मिट्टी निकालने का मुद्दा भी उठाया। इसपर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दें हम जांच करवाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि सर्वे तुरंत कर दिया गया है।
सदन में बोले से विधायक सोमबीर सांगवान
शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि 2016 में दादरी को जिला बनाया गया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के कुछ पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की मांग की। उन्होंने दादरी बस स्टैंड को बाहर शिफ्ट किए जाने की मांग की। इसके अलावा सोमबीर सांगवान ने सदन में पीने के पानी की समस्या भी उठाई। उन्होंने सदन में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का भी मुद्दा उठाया।
सदन में बोले असंध से विधायक शमशेर गोगी
सदन में शून्यकाल के दौरान असंध से विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है।इसके साथ ही शमशेर गोगी ने पूछा कि 10 अवैध कॉलोनियों को कब नियमित किया जाएगा।
जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने पूछे सवाल
जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने सदन में सवाल करते हुए जींद में हैफेड राइस मिल लगाने की मांग की। इस पर कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि जींद में 31 प्राइवेट राइस मिल हैं। सुभाष गंगोली ने पूछा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का कोई प्रस्ताव है या नहीं? इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 1800 एकड़ का रकबा लिया है। 354 प्रस्ताव ई भूमि में आ चुके हैं जो लोग सरकार को भूमि देना चाहते हैं। कलेक्टर रेट कोई प्रस्ताव नहीं है, किसान खुद अपनी जमीन की कीमत भरता है, उसको हम देखते हैं कि फिजिबल है या नहीं, इसके बाद हम खरीदते हैं। 40 के करीब प्रोजेक्ट को हमने सफलतापूर्वक पूरा करने का काम किया है। 4 साल में लगातार कलेक्टर रेट रिवाइज किए हैं।
विधायक नीरज शर्मा आपत्तिजनक शब्द किये इस्तेमाल
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सदन में पूछा सवाल पूछा। विधायक नीरज शर्मा ने स्थानीय मुद्दे उठाए। उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम से जुड़ा सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि मेरे इलाके की जनता परेशान है, मैं दो गज कफन का कपड़ा बनवा कर लाया हूं। उनके सवाल पर ULB मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब दिया। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह आपत्तिजनक विषय है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक नीरज शर्मा के शब्दों पर आपत्ति जताई।
सीएम ने जवाब दिया कि डिपार्टमेंट से फाइल फाइनेंस के पास जाएगी। फिर फाइल मुख्यमंत्री के पास आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऑडिट का काम करेगी। इस पर नेता प्रतिशत भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बात रखी। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष में नोकझोंक हो गई। पूर्व सीएम ने कहा कि सीधा जवाब दो हां या ना। मंत्री गुप्ता ने कहा कि यह कोई अच्छी बात नहीं है। स्पीकर ने कहा कि वह शब्द निकाल दिए गए हैं।
बढ़ाई गई हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा
वहीं, संसद सुरक्षा चूक के बाद हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है। दर्शक दीर्घा में कैमरे भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से दर्शक दीर्घा की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा तीन स्थानों पर चेकिंग भी होगी। दर्शक दीर्घा में मोबाइल फोन, पानी की बोतल, बेल्ट, कड़ा, पर्स, पेन, काले रंग के कपड़े आदि कोई भी वस्तु ले जाने पर पाबंदी है। इसके अलावा दर्शक दीर्घा में किसी भी व्यक्ति को खड़ा होने की भी अनुमति नहीं है। 4 कर्मचारी पब्लिक गैलेरी में भी तैनात किए गए हैं।