उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है।पुलिस ने ट्रक को जब्त करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार,यह हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ है।जहां एक ट्रैक्टर में सवार होकर कई मजदूर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया। जिसके बाद ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार। टक्कर इतनी जोरदार थी ट्रैक्टर पलट गया। जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने ज़िला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिये।
वहीं इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हादसे को लेकर दुःख जताया। उन्होंने लिखा –
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2024