रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 31 अक्तूबर को सुबह 7 बजे स्थानीय मानसरोवर पार्क से मेडिकल मोड तक एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
इस एकता दौड़ को हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्यातिथि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा उपस्थितगण को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाएंगे।