Saturday, December 27, 2025
Homeहरियाणाअनूठी पहल : Helmet न लगाने वालों के खिलाफ अभियान,चालान के साथ...

अनूठी पहल : Helmet न लगाने वालों के खिलाफ अभियान,चालान के साथ दिया जाएगा हेलमेट 

कैथल जिले की डीसी अपराजिता ने एक अनूठी पहल की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में जल्द ही एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पाए जाने वाले चालकों का न केवल चालान किया जाएगा, बल्कि उन्हें मौके पर ही हेलमेट भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड की जाएगी, ताकि समाज में जागरूकता आए और लोग नियमों का पालन करने के प्रति गंभीर हों।

डीसी अपराजिता ने सड़क सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय बैठक में एक-एक एजेंडे पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एसपी उपासना ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे।

डीसी अपराजिता ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है और हमारी प्राथमिकता सड़कों को सुरक्षित बनाकर दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाना है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक साझा नागरिक कर्तव्य है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति सुरक्षित घर लौटे।

डीसी अपराजिता ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उन्होंने पुलिस प्रशासन और सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा। पुलिस विभाग को चालान की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। विशेषरूप से हेलमेट और ट्रिपलिंग करने वालों को बख्शा न जाए। शिक्षण संस्थाओं के बाहर सुबह और शाम को विशेष फोकस करें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग को जन-जागरूकता चलाने के निर्देश दिए।

सड़कों के ब्लैक स्पॉट की पहचान करें

  • डीसी अपराजिता ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों के ब्लैक स्पॉट की पहचान करें और वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना के लिए वे सभी सावधानियां बरतें। सर्दियों के मौसम और बढ़ती धुंध (कोहरे) को देखते हुए सभी सड़कों की रोड मार्किंग की जाए, सफेद पट्टी लगाई जाए, सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को हटाया जाए तथा सड़क पर आई हुई टहनियों को कटवाया जाए। सड़कों पर साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं ताकि रात के समय या धुंध में वाहन चालकों को मोड़ और बाधाओं का पता चल सके।
  • आरटीए विभाग के अधिकारियों द्वारा डीसी अपराजिता को अवगत करवाया गया कि इस वर्ष नवंबर माह तक कुल 258 सड़क हादसे हुए, जिनमें 158 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं चालालिंग की बात करें तो पुलिस विभाग द्वारा नवंबर माह में 5325 चालान कर 29 लाख 58 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं आरटीए विभाग द्वारा नवंबर माह में 132 चालान किए गए, जिनमें 47 लाख 74 हजार 100 रुपये जुर्माना वसूला गया।
RELATED NEWS

Most Popular