Tuesday, December 2, 2025
Homeहरियाणारोहतककेंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- समाज के अग्रणी लोग घटनाओं को...

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- समाज के अग्रणी लोग घटनाओं को जातिगत व राजनीति का रंग न दें

रोहतक : केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को स्थानीय पीजीआई पहुंचकर एएसआई  संदीप लाठर के परिवारजनों से मिलकर उनका दुख सांझा किया।

उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटी है, जो नहीं घटनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पहली घटना को कुछ लोगों व राजनीतिक दलों ने राजनीतिक रंग देने की कोशिश की तथा बिरादरी के लोगों ने इस बैठक ने जातिगत रंग देने की कोशिश की, जो उचित नहीं है। उन्होंने दोनों परिवारों व समाज के अग्रणी लोगों का आह्वान किया है कि इन घटनाओं को जातिगत या राजनीतिक रंग न दें।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन दोनों घटनाओं के केंद्र बिंदु में एक सामाजिक बुराई रही है, जो जांच का विषय है। सरकार द्वारा इन दोनो घटनाओं की निष्पक्ष जांच करवाकर दोनों परिवारों के साथ न्याय किया जाएगा।

मनोहर लाल ने कहा कि एएसआई के परिवार ने सरकार से परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिवार की मांग पर एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की बात कही है तथा सरकार द्वारा परिवार के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि नियमानुसार परिवार को सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरिंद्र कुमार भोरिया, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर राजकुमार कपूर सहित एएसआई के परिजन आदि मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular