Wednesday, September 10, 2025
Homeहरियाणाकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा करेंगे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा करेंगे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत

Haryana News : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरियाणा एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सौजन्य से टी बी मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान 7 दिसम्बर से शुरू किया जाएगा।

 एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला से इस अभियान की शुरुआत आगामी 7 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री जगत प्रकाश नड्डा J. P. Nadda करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी एवं स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी उपस्थित रहेंगी।

 उन्होंने बताया कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों के स्वास्थ्य जांच  को लेकर चलाई जाने वाली 10 निक्षय वैन को भी उसी दिन हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी दी जा रही सुविधाओं बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular