Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मिला महिला का अ*ज्ञात श*व, दुपट्टे से गला घोंट की...

रोहतक में मिला महिला का अ*ज्ञात श*व, दुपट्टे से गला घोंट की ह*त्या , शव को जेएलएन में फेंका

मृतक महिला के कमर पर दो चुन्नी बंधी थी तो वहीँ गले में एक चुन्नी से फंदा लगाया हुआ था, पुलिस ने दूसरे जिलों से संपर्क साधा, शिनाख्त करने में जुटे पुलिस अधिकारी

रोहतक। रोहतक जेएलएन में शवों के मिलने का सिलसला नहीं रुक रहा। आये दिन हत्या या आत्महत्या के बाद डंप किये गए शव नहर से मिल रहे हैं। कल शाम फिर एक महिला का शव जेएलएन से मिला है। महिला की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद हत्यारे शव को जेएलएन नहर में फेंक कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना परआईएमटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शिनाख्त नहीं होने पर शव पीजीआई रखवाया गया। आसपास के जिलों की पुलिस सूचना भेजी गई है।

गले में चुन्नी का फंदा, दो चुन्नी से कमर बांध रखी

जानकारी के अनुसार, आईएमटी पुलिस को सूचना मिली कि नहर में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। आईएमटी पुलिस एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया के साथ मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाल कर जांच पड़ताल की गई। पुलिस को शव की प्रारंभिक जांच में हत्या का शक हुआ है। महिला की उम्र 30 वर्ष के आसपास है। महिला ने पाजामी और जैकेट समेत गर्म कपड़े पहन रखे हैं। उसके गले में चुन्नी का फंदा लगा मिला है। वहीं दो अन्य चुन्नी से उसकी कमर को भी बांधा गया है।

अन्य जगह चोट के निशान स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। शव कई दिन पुराना हो चुका है। महिला के गले में दुपट्टा बंधा हुआ मिला है जिससे प्रतीत होता है कि किसी ने गला घोंट कर महिला की हत्या की है। इसके अलावा कमर पर भी दुपट्टा बांधा गया है जिसे शायद शव नहर में फेंकने के लिए प्रयोग किया गया होगा। मौके का मुआयना कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। हालांकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम होने के बाद ही चल पाएगा।

शव की नहीं हुई शिनाख्त

एसएचओ सुशील कुमार ने कहा कि शाम को सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड स्थित जेएलएन नहर में पल के नीचे महिला का शव फंसा हुआ है। मौके पर टीम ने पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया है। शव कम से कम तीन से पांच दिन पुराना है। काफी गल भी चुका है। आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। उसकी पहचान करने के लिए सोनीपत जिले समेत आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना भेजी गई है। शिनाख्त होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है। शव को पीजीआइ शवगृह में रखवाया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular