Tuesday, December 3, 2024
Homeहरियाणाझज्जरनहर में मिले अ*ज्ञात श*व की हुई पहचान, सुनारियां का ट्रक ड्राइवर...

नहर में मिले अ*ज्ञात श*व की हुई पहचान, सुनारियां का ट्रक ड्राइवर निकला मृ*तक

रोहतक। रोहतक नहर के लगातार अज्ञात शव मिलते ही रहते हैं। कुछ बहकर झज्जर स्थित पंप हॉउस में अटक जाते हैं। ऐसे ही बुधवार को झज्जर जिले के गांव धांधलान के पास से गुजरने वाली नहर में एक अज्ञात शव मिला था। शव मिलने की सूचना झज्जर की स्थानीय पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकलवाकर पहचान व पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे हेतु नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया था। जानकारी अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में मिले व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है। शव की पहचान हरविद्र (40) पुत्र रोहतास निवासी गांव सुनारिया खुर्द जिला रोहतक के रूप में हुई है। हरविद्र एक बस और ट्रक ड्राइवर था।

वह 6 दिसम्बर शाम को घर से घूमने के लिए बाहर निकला था। जब हरविंद्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसे तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिवार के लोगों ने हरविंदर की गुमशुदगी की रिपोर्ट 8 दिसम्बर को रोहतक के शिवाजी थाने में दर्ज करवाई। मृतक हरविंदर शादीशुदा था, जिसका 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है।

डीघल चौकी इंचार्ज एएसआई सज्जन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मृतक के शव की पहचान होने के बाद धारा 174 के तहत इत्तेफाकिया कार्रवाई कर शव को परिजनों के हवाले किया गया है। परिवार के लोगों द्वारा हरविंदर की हत्या की आशंका जताई गई है, जिस पर रोहतक पुलिस कार्रवाई करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular