Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया सचमुच बेहद दिलचस्प और अनोखी है। यहां हर दिन नए और अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो निश्चित रूप से आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे जो आपको हंसी में डाल देते हैं। इस समय एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सड़क पर खड़ी होकर कार चालक को बेवफा चाय और प्यार भरी चाय के बारे में प्रचार करती हुई नजर आती है।
महिला का अनोखा प्रचार तरीका (Viral Video)
बेवफा चायवाला 😹😹 pic.twitter.com/Rvo8FxBa2w
— ANNU SINGH🏌️ (@ANNU_JH0890) January 21, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला सड़क किनारे खड़ी होकर कार को रुकने के लिए इशारा करती है। हालांकि, जब कार नहीं रुकती, तो महिला ने अनोखे तरीके से प्रचार करना शुरू कर दिया। वह कार चालक को चिल्लाकर कहती है, “दिल तोड़कर जाने वाले तेरा मुंह काला।” इसके बाद वह अपनी चाय की दुकान के बारे में बताते हुए कहती हैं, “यहां मिलेगी प्यार में धोखा चाय, नये प्यार करने वालों के लिए चाय, आशिकी चाय, मनचाहा प्यार पाने की चाय और भी बहुत सारी चाय।”
सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @ANNU_JH086 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख 77 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हमारे यहां तो बेवफा पान वाला है।” जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, “इसकी आवाज ने मेरा दिन खराब कर दिया।”
समाज में प्रतिक्रिया और ट्रेंड
इस अनोखे प्रचार वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड सा बना दिया है, जहां लोग इसे देखकर हंसी में झूम रहे हैं। इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा, “ये तो छत्तीसगढ़ की चने वाली है” और “मार्केट में नया चाय वाला भी लॉन्च हो गया।”