Monday, April 14, 2025
Homeखेल जगतअंडर-17 विश्व चैंपियनशिप : हरियाणा की बेटी रेसलर मानसी लाठर ने जीता...

अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप : हरियाणा की बेटी रेसलर मानसी लाठर ने जीता गोल्ड मेडल

हरियाणा की बेटी रेसलर मानसी लाठर ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में गलोड़ मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मानसी लाठर ने हन्ना पिरस्काया को 5-0 से हराते हुए एकतरफा जीत हासिल की है।

बता दें कि मानसी की जीत को लेरक जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है। मानसी लाठर के परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। मानसी के पिता जयभगवान लाठर सांई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं और अनेकों बार के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं। स्वेच्छा से सीआरपीएफ से एएएसपी के पद से सेवानिवृति ली थी।

वहीं भारत के लिए मानसी लाथर (महिला फ्रीस्टाइल 73 किग्रा), पुलकित (महिला फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), नेहा सांगवान (महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा) और अदिति कुमारी (महिला फ्रीस्टाइल 43 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है ।

रेसलर बजरंग पुनिया ने भी चारों रेसलर महिलाओं को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा – 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular