UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए अप्लाई करने वाले विद्यार्थियों के खुशखबरी भरी खबर जारी हुई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नेट की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी नेट परीक्षा हेतु 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई को समाप्त हो रही थी। लेकिन पिछले कई दिन से कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि एनटीए की वेबसाइट पर सर्वर की समस्या चल रही थी। जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में काफी समय लग रहा था। वहीं सर्वर डाउन होने की वजह से ओटीपी की समस्या आ रही थी।इसलिए कई अभ्यर्थियों के फॉर्म कल तक अधूरे थे। जिसके चलते यूजीसी ने आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी।
यूजीसी ने बदले नियम
इस बार की नेट परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के अलावा पीएचडी में दाखिला भी दिया जाएगा। यूजीसी द्वारा नेट स्कोर के आधार पर पीएचडी में दाखिला देने का नियम इसी साल से लागू किया गया है, जिसको जून महीने की नेट परीक्षा के बाद अमल में लाया जाएगा।