Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मिड-डे-मील बनवाने को लेकर आपस में भिड़ी दो शिक्षिका, दोनों...

रोहतक में मिड-डे-मील बनवाने को लेकर आपस में भिड़ी दो शिक्षिका, दोनों निलंबित, जाँच के लिए कमेटी गठित

रोहतक। रोहतक शहर के राजकीय प्राइमरी स्कूल शुगर मिल में मिड-डे मील के काम को लेकर दो महिला शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घायल हालत में एक महिला शिक्षिका को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों और पुलिस से भी की गई। इस पर डीईईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले में जांच को लेकर कमेटी भी गठित की गई है।

राजकीय प्राइमरी स्कूल शुगर मिल में अंजना स्कूल हेड और सविता जेबीटी टीचर हैं। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से काम को लेकर मतभेद चल रहा था। बुधवार को स्कूल हेड ने जेबीटी शिक्षिका से मिड-डे मील का काम कराने के लिए कहा। इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी। अंजना को चोट लगने के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है। उधर, इस घटना को लेकर शिक्षकों में रोष है उन्होंने इसकी निंदा की है।

उधर, इस मामले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह का कहना है कि दो शिक्षिकाओं के बीच हुई मारपीट के मामले में विभाग स्तर पर जांच होगी। अभी दोनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया गया है। डीईईओ का कहना है इस तरह झगड़ा होने से बच्चों के बीच गलत संदेश पहुंच रहा था, जिस वजह से शिक्षकों को निलंबित किया गया है ताकि बच्चे शांत माहौल में रहकर पढ़ाई कर सकें। जांच कमेटी गठित की गई है। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी और एक स्कूल प्राचार्या शामिल हैं। यह कमेटी अब मामले की जांच करेगी।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला शुगर मिल में विद्यार्थियों के मिड-डे-मील में रुकावट नहीं आएगी। मिड-डे-मील बनने का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। फिलहाल 10 मिड डे मील वर्कर काम करती हैं, अभी वहीं खाना बना रही हैं। सोमवार को स्थाई वर्करों की व्यवस्था कर दी जाएगी। अभी फ़िलहाल के लिए अधिकारियों ने आपस में झगड़ने वाली शिक्षिकाओं की जगह दूसरी शिक्षिकाओं को कार्यभार सौंप दिया हैं। वीरवार को इन्होंने सुचारू रूप से कार्यभार संभाल लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular