Tuesday, October 7, 2025
Homeदेशकश्मीर घाटी में हुर्रियत से जुड़े दो और समूहों ने अलगाववाद त्यागा,...

कश्मीर घाटी में हुर्रियत से जुड़े दो और समूहों ने अलगाववाद त्यागा, मुख्यधारा में लौटे

कश्मीर घाटी में हुर्रियत से जुड़े दो और समूहों जेएंडके तहरीक-ए-इस्तिकलाल और जेएंडके तहरीक-ए-इस्तिकामत ने  अलगाववाद का रास्ता छोड़ दिया है। मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने हुर्रियत से जुड़े दो और समूहों, J&K Tahreeqi Isteqlal और J&K Tahreek-I-Istiqamat, द्वारा अलगाववाद को त्यागने और प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्मित नए भारत में विश्वास जताने के निर्णय का स्वागत किया।

अमित शाह ने  X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कि मोदी सरकार के शासन में अलगाववाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और एकता की जीत पूरे कश्मीर में गूंज रही है।

RELATED NEWS

Most Popular