Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशTrain Accident: फिर हुआ एक और रेल हादसा, दो ट्रेन आपस में...

Train Accident: फिर हुआ एक और रेल हादसा, दो ट्रेन आपस में टकराई, यातायात प्रभावित

Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सुबह के समय एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जहां एक ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

जानकारी के अनुसार, पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल नहीं मिलने से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं और ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक गाड़ी बेपटरी (trains derail) हो गईं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रेलवे यातायात प्रभावित

दिल्ली हावड़ा रूट पर हुई इस दुर्घटना के चलते रेलवे यातायात बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को रोक दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

कैसे हुआ हादसा ट्रेन हादसा?

सूत्रों के अनुसार, दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं, जिससे उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा, एक ब्रेकवान भी पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही चारो ओर हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular