Tuesday, May 21, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU रोहतक में शुरू हुआ दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल, पूर्व मंत्री ने...

MDU रोहतक में शुरू हुआ दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल, पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

- Advertisment -

एमडीयू रोहतक में आज से दो दिवसीय युवा महोत्सव का आगाज, 15 से 29 आयुवर्ग के 350 से ज्यादा प्रतिभागी ले रहे हैं भाग, सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने किया उद्घाटन

- Advertisment -

रोहतक। MDU रोहतक में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आज सुबह जिला युवा महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। महोत्स्व का उद्घाटन सोमवार सुबह दस बजे पूर्व सहकारिता मंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र चहल ने बताया कि आज से शुरू हुए इस महोत्सव की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी अजय गर्ग कर रहे हैं और नोडल अधिकारी अंडर ट्रेनिंग आईएएस अंजलि को बनाया गया है।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला युवा महोत्सव 2023 में 15 से 29 वर्ष आयु के प्रतिभागी भाग लें रहे हैं जिनका बाकायदा पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव के विजेताओं को 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिला युवा महोत्सव के विजेता/विजेता टीम राज्य युवा महोत्सव में भाग लेंगी तथा राज्य युवा महोत्सव के विजेता/विजेता टीम राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिताओं में 63 पुरस्कार दिए जाएंगे। लोकगीत में फिल्मी गीत मान्य नहीं होंगे समूह लोक नृत्य में अधिकतम 10 प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। इनमें इन सभी में लड़के और लड़कियां अलग-अलग भी भाग ले सकते हैं और मिश्रित रूप से भी प्रस्तुति दे सकते हैं।

सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजलि श्रोत्रीय ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में संस्कृति, लाइफ स्किल एवं थिमेटिक विधाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। संस्कृति के तहत समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, एकल लोक नृत्य एवं एकल लोक गीत की प्रतियोगिताएं होंगी। लाइफ स्किल विधा के तहत कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण, फोटोग्राफी व एक्सटेम्पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। थिमेटिक (समूह व व्यक्तिगत) विधा के तहत विज्ञान के माध्यम से मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने/समाज के लिए विज्ञान थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। इस कार्यक्रम में पहली बार पूरे प्रदेश में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से कराया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular