Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में युवक की हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार, लूट के...

रोहतक में युवक की हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार, लूट के लिए दिया था वारदात को अंजाम

घायल हुए रंजीत की लगी चोटो के कारण मौत हो गई। शुभम की शिकायत के आधार पर थाना शहर रोहतक मे अभियोग संख्या अंकित किया गया।

रोहतक। रोहतक के हिसार बाइपास के नजदीक सैनिक कालोनी के पास एक मार्च को बिहार जाने के लिए निकले युवकों पर चाक़ू से हमला कर लूट को अंजाम दिया गया था। इस लूट में रणजीत नाम के युवक की जान चली गई थी और उसका साथी मोहित और शुभम घायल हो गए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था और दो फरार थे। अब पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी गोविंदा उर्फ़ टमाटर और आदित्य बिहार के रहने वाले हैं और सैनिक कालोनी में रह रहे हैं। हत्या में शामिल आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है।

प्रभारी थाना शहर रोहतक पीएसआई राजू सिंधू ने बताया कि एक मार्च को पुलिस को सूचना मिली की दो युवक को घायल अवस्था में पीजीआई रोहतक में दाख़िल हुए हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। दोनो युवकों की पहचान शुभम व रंजीत के रुप मे हुई। घायल हुए रंजीत की लगी चोटो के कारण मौत हो गई। शुभम की शिकायत के आधार पर थाना शहर रोहतक मे अभियोग संख्या अंकित किया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शुभम नट बोल्ट की फ़ैक्टरी मे काम करता है व उसका दोस्त रंजीत शंकर ऑटो फ़ैक्ट्री सैनिक कालोनी मे काम करता था। एक मार्च को फ़ैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद उसके दोस्त रंजीत व मोहित अपने घर बिहार जा रहे थे। शुभम उनको छोडने उनके साथ पैदल-2 रेलवे स्टेशन की तरफ़ जा रहे थे। सुबह क़रीब सवा 5 बजे सैनिक कॉलोनी रोहतक में डीडा कंपनी के पास पहुँचे तो पीछे से चार अज्ञात युवक आए जिनमे से दो युवकों ने शुभम के मुंह व छाती पर वार किया व रंजीत पर छुरी से पीछे से वार किया।

युवकों ने पत्थरो से भी शुभम व रंजीत पर वार किया। शोर मचाने पर युवक रंजीत का फ़ोन छीनकर चारो युवक मौक़े से फ़रार हो गए। छुरी से घायल हुए शुभम व रंजीत को इलाज के लिए पीजीआईए रोहतक ले जाया गया जहाँ रंजीत ने वारदात में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular