Trump Tariff: अमेरिका और चीन के टैरिफ वार का फायदा आप लोगों को होने वाला है. इसका सीधा असर भारतीय ग्राहकों को मिलेगा. दरअसल, अमेरिका द्वारा चीन से आयातित सामान पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अब चीन की कई इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट निर्माता कंपनियां भारतीय कंपनियों को 5 प्रतिशत तक की छूट ऑफर कर रही हैं. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद स्मार्टफोन, फ्रिज और टीवी के दाम घट सकते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि व्यापार युद्ध की वजह से अमेरिका में चीन से आने वाला सामान महंगा हो जाएगा. ऐसे में मांग में भारी गिरावट आने की आशंका है. मांग बढ़ाने के लिए चीनी निर्माता भारतीय कंपनियों को छूट दे रहे हैं. चीन से भारत में सबसे अधिक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आयात किए जाते हैं. इनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेलीविजन और इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे शामिल हैं.
Trump Tariff: भारत के पास है मोलभाव करने का मौका
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंस डिविजन के प्रमुख कमल नंदी ने चीन और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वार को लेकर कहा कि अमेरिका-चीन के बीच जारी टैरिफ वार से चाइनीज कंपनियों पर दबाव बढ़ गया. चीन के लिए अमेरिका मार्केटिंग के लिए बड़ा बाजार है. अमेरिकी ऑर्डर में गिरावट आने से वे भारतीय कंपनियों को कम कीमत पर कंपोनेंट्स देने को तैयार हैं. कंपनियां मई-जून से नए ऑर्डर देना शुरू करेंगी, जो कि 2-3 महीने के इन्वेंटरी चक्र के अनुरूप होगा. ऐसे में भारतीय कंपनियां इन हालात में कीमतों पर फिर से बातचीत कर रही हैं, जिससे ग्राहकों को उत्पादों पर छूट का लाभ मिल सकता है.
चीन पर अमेरिका की ओर से 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का मतलब है कि वहां पर बना हुआ कोई भी 100 डॉलर का सामान अब अमेरिका में जाकर 225 डॉलर का हो जाएगा. अमेरिका में चीन के उत्पादों के महंगे होने से उसकी बिक्री कम हो जाएगी.