रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में लड़कियों की कुश्ती खेल की आवासीय खेल अकादमी संचालित की जा रही है। वर्ष 2025-26 के लिए 12 से 19 वर्ष आयुवर्ग की कुश्ती खेल की खिलाड़ियों के लिए 28 मार्च को सुबह 9 बजे चयन के लिए ट्रायल होगा।
धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि लड़कियों की कुश्ती खेल की आवासीय खेल अकादमी में मान्यता प्राप्त अंतराराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक व प्रतिभागिता तथा राज्य एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक लडक़ी खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने के लिए 28 मार्च को सुबह 9 बजे सर छोटूराम स्टेडियम में पहुंचे। खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र की मूल व फोटोप्रति, आधार कार्ड की मूल व फोटोप्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र की मूल व फोटोप्रति, दो पासपोर्ट साइज के फोटो तथा खिलाड़ी के शिक्षा संस्थान द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र/एडमिशन विड्रॉल की सत्यापित फोटोप्रति साथ लेकर आए।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि मान्यता प्राप्त अंतराराष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक व प्रतिभागिता तथा राज्य एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन रिहायशी अकादमी में किया जाएगा। चयन ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी का खेल किट में होना अनिवार्य है। एक भार श्रेणी में दो से अधिक खिलाड़ी नहीं होंगे। चयनित खिलाड़ियों को आवासीय अकादमी में रहना अनिवार्य होगा, जिसमें रहने व खाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। अकादमी से स्कूल आने-जाने की व्यवस्था पर होने वाला खर्च खिलाड़ी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी कार्यालय तथा कुश्ती प्रशिक्षक मनदीप के मोबाइल 7988082130 पर भी संपर्क किया जा सकता है।