Wednesday, January 22, 2025
Homeवायरल खबरTrending News : सीमा पार कर पाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे परिवार ने...

Trending News : सीमा पार कर पाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे परिवार ने तय की बेटी की शादी, जानें वजह

Trending News : पाकिस्तान से एक परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए राजस्थान के जोधपुर पहुंचा है, जहां शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। हालांकि यह शादी केवल एक समारोह नहीं है बल्कि इसके पीछे एक दिलचस्प वजह छिपी हुई है। दरअसल इस परिवार ने भारत में शादी करने का फैसला किया और इसके कारण भी हैं।

शादी की वजह: गोत्र से जुड़ी समस्या (Trending News)

दुल्हन मीना सोढा के पिता गणपत सोडा का कहना है कि उनका परिवार पाकिस्तान में रहता है लेकिन वहां उनकी जाति या गोत्र के अन्य लोग भी रहते हैं, इसलिए वहां उनकी बेटी की शादी करना मुमकिन नहीं था। वे कहते हैं “हम एक ही गोत्र में नहीं शादी कर सकते हैं इसलिए हमें भारत आकर शादी करनी पड़ती है।” भारत में उनकी बेटी की शादी सुरक्षित रहेगी, यह उनका मानना है।

भारत में शादी के लिए किए गए प्रयास

गणपत सोडा के बड़े भाई लालसिंह सोढा भारत में व्यापार करते हैं और 2013 में भारत आए थे। इसलिए, गणपत ने अपने भाई के पास रुककर ही अपनी बेटी की शादी तय की। वे बताते हैं कि भारत आने में भी काफी दिक्कतें आती हैं, जैसे कि वीजा की समस्या और मुनाबाव से होकर चलने वाली ट्रेन का बंद होना। इसके बावजूद, वे खुश हैं कि अब उनकी बेटी की शादी भारत में हो रही है।

दुल्हन मीना सोढा की राय: भारत और पाकिस्तान के बीच फर्क नहीं

दुल्हन मीना सोढा ने बताया कि उन्होंने अपनी बीए की पढ़ाई जोधपुर के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय से की थी। उनका कहना है कि उन्हें भारत और पाकिस्तान में कोई खास फर्क नहीं दिखाई देता। उनके अनुसार, यह केवल एक मानसिकता का फर्क है।

भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते

मीना की मां डिंपल भाटी ने बताया कि भारत का माहौल बहुत अच्छा है। उनका परिवार पिछले 10 सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच आना-जाना करता रहा है और उन्हें दोनों देशों के बीच कोई अंतर महसूस नहीं हुआ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular