Tuesday, August 19, 2025
Homeहरियाणाहिसार में दर्दनाक हादसा : कार में जिंदा जला 15 वर्षीय बेटा,...

हिसार में दर्दनाक हादसा : कार में जिंदा जला 15 वर्षीय बेटा, पिता की हालत गंभीर

Hisar News : हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला-अग्रोहा रोड पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां कार में जिंदा जलकर 15 वर्षीय बेटे मौत हो गई और पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बरवाला के वार्ड नंबर 14 निवासी राजवीर कुमार (38) फतेहाबाद में कारपेंटर का काम करता है। मंगलवार को वह फतेहाबाद से अपने बेटे दीपांशु (15 साल) के साथ वैगनआर कार में सवार होकर बरवाला अपने परिवार के लोगों से मिलने जा रहा था। इसी दौरान जब वह हिसार के कुलेरी मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई और उसमे आग गई। पिता और बेटा आग की चपेट में आ गए।

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम और एंबुलेंस पहुंची और खिड़की तोड़कर कर दोनों बाहर निकाला गया। बेटे की जलकर मौत हो गई, वहीं  पिता राजवीर कुमार को गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular