Thursday, April 3, 2025
Homeदेशदर्दनाक हादसा : पानीपत में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर जिंदा...

दर्दनाक हादसा : पानीपत में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

पानीपत शहर में NH44 (जीटी रोड) पर बड़ा हादसा सामने आया है। ऐलिवेटेड फ्लाईओवर पर सरकारी अस्पताल के सामने चलती कार में आग लग गई जिसमे ड्राइवर जिंदा जल गया।

हादसा गुरुवार देर रात हुआ। वहीं लोगों ने कार में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम नंबर पर दी।  सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया। ड्राइविंग सीट पर एक युवक जला हुआ मिला। पुलिस ने  शव को सिविल अस्पताल भिजवाया है।

वहीं राहगीरों का कहना है कि कार में आग इतनी तेजी से फैली थी कि इसमें सवार युवक बाहर ही नहीं निकल पाया। कार में आग लगने के बाद ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कुछ ही सेकेंड में ही कार आग का गोला बन गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी गांव डाडोला निवासी व्यक्ति की है, जो कि अनिल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह कार 24 अप्रैल 2019 को ली गई थी। गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे हैं। पुलिस मृतक की पहचान और उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular