Tuesday, May 14, 2024
Homeदेशअभी और बढ़ेगी टमाटर की कीमत, नए रेट सुनकर उड़ जायेगें होश

अभी और बढ़ेगी टमाटर की कीमत, नए रेट सुनकर उड़ जायेगें होश

- Advertisment -
- Advertisment -

Tomato Price:  बीते दो महीने से टमाटर की बढ़ती कीमतें (Tomato Price) आसमान को छू रही है। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम जन की मुश्किलें बढ़ा दी है। बाजार में इस वक्त टमाटर 200-250 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। खबर है कि टमाटर की कीमत में फिर से इजाफा हो सकता है। थोक व्यापारी ही इस वक्त 200 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से टमाटर खरीदने को मजबूर है ऐसे में वो मार्केट में ऊंची कीमत पर इसे बेच रहे हैं।

एक क्रेट टमाटर की कीमत  (Tomato Price) 4,100 रुपये

उत्‍तराखंड की मंडी में एक क्रेट टमाटर की कीमत 4,100 रुपये तक पहुंच गई है। एक क्रेट में 25 किलो टमाटर होते हैं। यदि इसमें मंडी प्रशासन को दी जाने वाली कमीशन, माल को दिल्‍ली तक लाने का किराया जोड़ लिया जाए तो यह कीमत दिल्‍ली की मंडी में 5,000 रुपये तक पहुंच सकती है।

दिल्‍ली की केशापुर मंडी में सरदार टोनी सिंह नाम के एक व्‍यापारी देहरादून स्थित विकास नगर से टामटर 4,100 रुपये प्रति क्रेट में लेकर आए हैं। टोनी सिंह ने बताया कि  उन्होंने अपने जीवन काल में उन्‍होंने टमाटर के इतने अधिक दाम कभी भी नहीं देखे हैं। इस साल दामों ने बीते सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस सीजन में आमतौर पर टमाटर 1,200 से 1,500 रुपये प्रति 25 किलो के दाम पर मिलता हैं।

ये भी पढ़ें- नूंह में भड़की हिंसा की आग फरीदाबाद और गुरुग्राम तक, स्कूल-कॉलेज बंद का निर्देश जारी

टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर व्यापारियों का कहना है कि देश में कुछ हिस्‍सों में बेहद अधिक मानसून की बारिश और कुछ क्षेत्रों में कम बारिश के कारण टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है। इसलिए टमाटर की कीमत बढ़ गई है।

टमाटर के साथ-साथ मसाले भी हुए महंगे 

टमाटर के साथ-साथ मसालों की कीमत में भी भारी उछाल आया है। हल्दी, लाल मिर्च से लेकर जीरा की कीमत दोगुनी बढ़ गई है।

ये देखिए मसालों की कीमत में कितना असर हुआ-

  • अजवाइन –  150 – 220
  • मेथी – 120 -140
  • लौंग – 680 – 900
  • बड़ी इलायची – 1000 – 1200
  • इलायची – 1800 – 1900
  • जीरा- 200 – 700
  • लाल मिर्च – 150 – 280
  • हल्दी – 70 – 150
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular