Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, सदन में हंगामे...

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, सदन में हंगामे के आसार

- Advertisment -

आज यानी मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई, लेकिन आज भी सदन में हंगामे के आसार बने हुए हैं।

- Advertisment -

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा व अंतिम दिन शुरू हो गया है। इसके बाद शून्यकाल शुरू हुआ। सदन कि कार्यवाही से पहले आर्ट ऑफ लिविंग कि तरफ से योगासन सत्र का भी आयोजन किया गया। कुशल नेतृत्व व तनावमुक्त जीवन के बारे में भी गुर सिखाए गए। सत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कुशल नेतृत्व और तनावमुक्त जीवन है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विधायकों और मंत्रियों से संवाद किया। सत्र में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री कमल गुप्ता, देवेंद्र बबली, ओमप्रकाश यादव समेत कई विधायक मौजूद रहे।

श्री श्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ की और कहा कि किसानों के लिए जिस प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फसल विविधिकरण को बढ़ावा दिया वो प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री की इस मुहिम में सहयोग करेंगे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्रवाई प्रश्न कल के साथ शुरू हुई। विधायक लीलाराम गुर्जर ने कैथल में जाम और पार्किंग का मुद्दा उठाया।

स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब दिया कि कैथल परिषद के ट्रांजेक्शन सलाहकार की नियुक्ति जल्द होगी। सदन में राज्यगीत चयन करने के सरकारी प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। लेकिन आज भी सदन में हंगामे के आसार बने हुए हैं। हालांकि, आज भी कई मुद्दों पर सदन में प्रश्न काल और शून्य काल के दौरान चर्चा होगी। साथ में ये भी संभावना जताई जा रही है कि आज हरियाणा को अपना राज्य गीत भी मिल सकता है।

BAC की मीटिंग होगी

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पर डिप्टी सीएम द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में चंडीगढ़ में दोपहर 12:30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक होगी। इस बैठक में यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रिंसिपल के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करने पर भी मीटिंग में अंतिम फैसला होगा। बैठक की अध्यक्षता स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे। डिप्टी सीएम, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, संसदीय कार्य मंत्री भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का कहना है कि यौन शोषण के आरोपी प्रिंसिपल पर उचित कार्रवाई और मामले की CBI से जांच करवाने की बजाय बीजेपी-जेजेपी पीड़ित बच्चियों की आवाज उठाने वाली महिला विधायक गीता भुक्कल के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी करने में जुटी है। हुड्डा ने उपमुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में विधायक व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल के विरुद्ध की गई टिप्पणियों पर जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा सदन के पटल पर गलत बयानबाजी करना बेहद निंदनीय है। इसके विरुद्ध कांग्रेस ने प्रिविलेज मोशन भी दिया। क्योंकि उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध 2005 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था और उस वक्त विधायक गीता भुक्कल ने आरोपी का बचाव किया था। जबकि, सच्चाई यह है कि आरोपी 2005 में सरकारी सेवा में था ही नहीं, यह तथ्य से परे है।

हरियाणा विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कल दो विधेयक पारित किए गए। इनमें हरियाणा बकाया देय व्यवस्थापन (संशोधन) विधेयक, 2023 व हरियाणा निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023 शामिल हैं। विभाग द्वारा प्रशासित कानूनों के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं था, जिसके तहत विभाग, शासित विभिन्न अधिनियमों के तहत बकाया राशि के व्यवस्थापन के लिए एक स्कीम ला सके।

राज्य के युवाओं को उच्चतर शिक्षा में बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु शैक्षणिक संस्थाओं के विस्तार की अत्यंत आवश्यकता है। उच्चतर शिक्षा और इसके मानकों के पैमाने की क्षमता का विस्तार करने में सरकार की पहल के अनुपूरक में हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2006 को अनिवार्यता लाया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular