Wednesday, July 9, 2025
Homeहरियाणाबच्चों में विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए हर...

बच्चों में विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए हर सरकारी स्कूल में आंवला और अमरूद के लगेंगे पौधे

कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि बच्चों में विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए हर सरकारी स्कूल में आंवला और अमरूद के पेड़ लगाने के लिए काम करना होगा।

इस योजना से बच्चों में प्राकृतिक तरीके से विटामिन सी की कमी को पूरा किया जाएगा। जब विटामिन सी की कमी पूरी होगी तो बच्चों में खून की कमी भी अपने आप दूर हो जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सरकारी व निजी स्कूलों के प्रबंधकों, विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों को खून की कमी को पूरा करने के प्रति जागरूक करना होगा ताकि कुरुक्षेत्र में कोई भी व्यक्ति एनीमिया से ग्रस्त ना हो सके।

उपायुक्त नेहा सिंह मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की एनीमिया मुक्त भारत के तहत जिला समन्वय कमेटी व टीकाकरण को लेकर जिला टॉस्क फोरस कमेटी की अलग-अलग बैठकों को संबोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुरुक्षेत्र जिले की एनीमिया रिपोर्ट और टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। उन्होंने फीडबैक रिपोर्ट लेने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनीमिया और टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धरातल पर रहकर ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निर्वाह करने की जरूरत है।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे जिले में सरकारी और निजी स्कूलों की एक रिपोर्ट तैयार की जाए, जहां-जहां आंवला और अमरूद के पौधे लगाने की जगह है। इस रिपोर्ट के आधार पर आने वाले कुछ दिनों में मिशन मोड के तहत स्कूलों में आंवला और अमरूद के पौधे लगाएं जाएगे। इस अभियान के साथ विद्यार्थियों, स्कूल प्रबंधकों और आम नागरिकों को साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एंव बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लेबर विभाग और अन्य सम्बन्धित विभागों को भी आपसी तालमेल के साथ कुरुक्षेत्र को एनीमिया मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करना होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ भी एक बैठक करेंगे। इन स्कूलों में जहां पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा, वहीं बच्चों में खून की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार खुराक भी दी जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में उपमंडल स्तर पर एनीमिया और टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य को पूरा करने को लेकर सभी संबंधित उपमंडल के एसडीएम सभी अधिकारियों की बैठक लेंगे और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे। इसके बाद ही फील्ड की रिपोर्ट के साथ मीटिंग में पावर प्रेजेंटेशन की रिपोर्ट रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कागजों में आंकडे दिखाकर लक्ष्य को पूरा करने की बजाए धरातल पर काम करने की जरूरत है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular