Sunday, April 13, 2025
Homeवायरल खबरBoys hostel में गर्लफ्रैंड को लाने के लिए लड़के ने की हद...

Boys hostel में गर्लफ्रैंड को लाने के लिए लड़के ने की हद पार, सूटकेस में बंद किया जिंदा लड़की

Girlfriend in suitcase: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक लड़का बॉयज हॉस्टल के कमरे में अपनी गर्लफ्रैंड को सूटकेस में बंद करके ले जा रहा था. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों पकड़े गए. ये पूरा मामला हरियाणा का है. हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का छात्र अपनी गर्लफ्रैंड को सूटकेस में बंदकर अपने हॉस्टल में ले जाने की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. अब ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर रोमांचक कॉमेंट दे रहे हैं साथ ही खूब मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं.

Girlfriend in suitcase: ठोकर से सूटकेस खुला और लड़की की चीख निकली 

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का ये छात्र अपनी गर्लफ्रैंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल के कमरे में ले जा रहा था. दरअसल अचानक से ठोकर से सूटकेस जा टकाराया और अंदर बैठी लड़की की चीख निकल गई. बस फिर क्या था दोनों का भंडाफोड़ हो गया. फिर हॉस्टल के सुरक्षा कर्मियों ने  जैसे ही सूटकेस को खोला तो उसमें लड़की पायी गई जो उस छात्र की गर्लफ्रैंड थी. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

लोगों ने वीडियो पर खूब ली चुटकी 

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर घर के क्लेश नाम के अकाउंट @homekalesh से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर कॉमेंट भी किया है. जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी, हमेशा साथ निभाए ये सूटकेस. दूसरे ने लिखा- क्या चल रहा है भाई इस देश में. तीसरे ने लिखा- ये तो खेला हो गया. चौथे ने लिखा- इन लोगों के पास इतना दिमाग आता कहां से है? इस तरह से अन्य लोगों भी इस पर अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular