Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणाभाइयों में झगड़ा ना हो, इसलिए पूर्व सीएम मनोहर लाल अपनी प्रॉपर्टी...

भाइयों में झगड़ा ना हो, इसलिए पूर्व सीएम मनोहर लाल अपनी प्रॉपर्टी पीएम राहत कोष में देंगे दान

चंडीगढ़। पूर्व सीएम मनोहर लाल के दानी स्वभाव से हर कोई वाकिफ है। कुछ दिन पहले वह रोहतक के गांव निंदाना स्थित अपने पैतृक घर को लाइब्रेरी के लिए दान दे चुके हैं। इसके साथ ही उनके भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा न हो इसलिए मनोहर लाल ने इच्छा जताई है कि वो अपने देहावसान के बाद जो भी संपत्ति होगी वो उसे प्रधानमंत्री राहत कोष को दान कर देंगे। इस बात को हरियाणा लोकहित पार्टी के सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने बताई। उन्होंने एक बार घर बनाकर देने की पेशकश की थी। इस बारे में गोपाल कांडा का एक वीडियो भी जारी हो रहा है।

तपस्वी और ईमानदार व्यक्ति मनोहर लाल

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए उनकी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में जिन तपस्वी और ईमानदार व्यक्ति होने के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह सच्चाई की कसौटी पर कहीं न कहीं खरे उतरते हैं। कुर्सी से हटने के बाद मनोहर लाल को न तो किसी बड़े घर की इच्छा है और न ही किसी फार्म हाउस की जरूरत है। अब उनकी इच्छा है कि अपने देहावसान के बाद उनकी जो भी थोड़ी बहुत संपत्ति होगी, उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर देंगे। ऐसा इसलिए जिससे संपत्ति के लिए भाइयों या परिवार के अन्य लोगों के बीच किसी तरह का झगड़ा न हो।

कांडा का वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल

हरियाणा लोकहित पार्टी के सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने इस अभिभूत करने वाले सच्चाई को उजागर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में गृह मंत्री रह चुके गोपाल कांडा ने 2019 से भाजपा सरकार को समर्थन दे रखा है। कांडा सिरसा से दूसरी बार विधायक बने हैं। कांडा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें कांडा कह रहे हैं कि मैं एक राजनेता के साथ एक बिजनेसमैन भी हूं। मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को परख चुका हूं। मनोहर लाल को मैंने रिटायरमेंट के बाद चंडीगढ़ और दिल्ली में कहीं भी फार्म हाउस बनाकर देने की पेशकश की थी।

गोपाल कांडा के घर देने पर मनोहर लाल ने कही ये बात

गोपाल कांडा के अनुसार, इस पर मनोहर लाल ने कहा कि गोपाल मैं इसका क्या करुंगा। पूरा हरियाणा मेरा घर है। मेरे देहावसान के बाद इस सारी प्रॉपर्टी को लेकर भाइयों में बंटवारे के लिए लड़ाई होगी। मैं अपनी सारी संपत्ति, जो भी मेरे नाम है, वह प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर जाऊंगा। कांडा ने कहा कि मैंने बंसी लाल के लिए सुना था कि वे हरियाणा के लिए जीते हैं लेकिन मनोहर लाल जी देश के लिए जीते हैं। उनके जितना ईमानदार इंसान मैंने अपनी लाइफ में कहीं नहीं देखा।

सवा करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पूर्व मुख्यमंत्री

बता दें कि गोपाल कांडा द्वारा 2019 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक 70 करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि एडीआर की साल 2023 में जारी मुख्यमंत्रियों की संपत्ति संबंधी रिपोर्ट के मुताबिक मनोहर लाल करीब सवा करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मनोहर लाल पर पांच लाख रुपये का पर्सनल लोन है। कैश राशि सिर्फ एक लाख रुपये है। अचल संपत्ति में मनोहर लाल के पास 50 लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि है। करीब तीन लाख रुपये की कीमत वाला अपना घर पहले ही वह दान कर चुके हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular