Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में तिलियार लेक को मिला नया रूप, पर्यटकों को लुभाएगा लेजर...

रोहतक में तिलियार लेक को मिला नया रूप, पर्यटकों को लुभाएगा लेजर शो, बोटिंग, ट्वाय ट्रेन

रोहतक। रोहतक में दिल्ली रोड पर 132 एकड़ जमीन में फैली तिलियार लेक को शानदार पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। पूरे परिसर को नया लुक देने के लिए हर रोज कुछ न कुछ नया काम किया जा रहा है। लॉन में मौसमी फूल और आकर्षक पत्तीदार पौधे लगाए जा रहे हैं।

इससे पहले मिनी चिड़ियाघर में भी नए नए जानवर लाये गए हैं जो अब बच्चों का मनोरंजन करेंगे। इस बार चिड़ियाघर में मौजूद शेर, बाघ, तेंदुआ, शुतुरमुर्ग, मगरमच्छ, घड़ियाल, कछुए और विभिन्न प्रजाति के पक्षी वन्य जीव प्रेमियों और बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

तिलियार लेक पर इस बार लेक में बोटिंग, ट्वाय ट्रेन और लुभावने झूले खास आकर्षण हैं। इस के साथ ही इन गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों को लुभाने के लिए सिंगापुर के सेंटोसा लेजर शो की तर्ज पर तिलियार लेक पर साउंड एंड लाइट मल्टी मीडिया लेजर शो का आयोजन करेगा। यह लेजर शो साढ़े 7 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। जो प्रतिदिन शाम को करीब साढ़े 7 बजे से रात 8 बजे तक चलता है।

यह लेजर लाइट शो विद म्यूजिकल फाउंटेन है। हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से इस लेजर शो में सृष्टि के उत्थान, हरियाणा के जन्म-विकास गाथा की कहानी और रोहतक का विकास दिखाया जाता है। इस बाबत तिलियर पर्यटन स्थल प्रबंधन ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करके जिम्मेदारियां बांट दी हैं।

तिलियार पर्यटन स्थल के एजीएम राजेश जून का कहना है कि तिलियार झील और आसपास का क्षेत्र काफी हरा भरा है। मनाेरंजन के अलावा यहां पहुंचने पर शांति व सुकून भी मिलता है। लेक में लगा साउंड एंड लाइट मल्टी मीडिया लेजर शो, झील में बोटिंग, ट्वाय ट्रेन और झूले के अलावा रेस्टोरेंट आने वालों के लिए खास आकर्षण हैं। यही वजह है कि वीक एंड पर दिल्ली और बहादुरगढ़ के आसपास इलाके से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। तिलियार परिसर शानदार पिकनिक स्थल भी है।

साथ लगे मिनी चिड़ियाघर में शेर, बाघ, लकड़बग्घों के आलावा कई नए जानवर और रंग-बिरंगे देशी-विदेशी पक्षी खास आकर्षण हैं। साथ ही बच्चों के लिए मिनी ट्वाय ट्रेन है। झील में बड़ी संख्या में जल पक्षियों का कलरव भी कौतुहल पैदा करता है। इस समय गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए अभी से यहां की सारी व्यवस्था दुरुस्त करवा दी गई है। जो कि पर्यटकों के लिए मनोरंजन का खास जरिया बनेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular