Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में एक ही दिन में तीन की हत्या, दो की शिनाख्त...

रोहतक में एक ही दिन में तीन की हत्या, दो की शिनाख्त नहीं, एक का मिला पंजा, लेकिन शव नहीं

- Advertisment -

मृतक युवक काहनी गांव पंचायत का मेंबर था। साथी उसे घर से शराब पीने के लिए बुलाकर ले गए थे, पीने के दौरान वहां झगड़ा हुआ और साथियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक ही दिन में तीन हत्याओं का मामला सामने आया है। एक की शिनाख्त हो गई है लेकिन दो की शिनाख्त नहीं हुई है। दोनों में से एक का शव नहीं मिला है केवल पंजा मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि शायद कहीं से कोई जानवर पंजा लेकर आया है लेकिन पुलिस अभी उस शव की खोज कर रहे है जिसका यह पंजा है।

पंच की पीट पीट कर हत्या

पहला मामला गांव काहनी का है जहाँ के पंचायत मेंबर की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक को उसके साथी ही घर से बुलाकर ले गए थे। शराब पीने के दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया। उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव काहनी निवासी करीब 35 वर्षीय परमजीत उर्फ परमाला के रूप में हुई है।

सदर थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि गांव काहनी में पंच के साथ एक परिवार की पहले भी कहासुनी हो चुकी है। चिड़ी गांव का युवक अपनी बहन के घर आया हुआ था। शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक परमजीत पंचायत मेंबर था। उन्होंने बताया कि उसके साथी उसे घर से बुलाकर लाए थे। शराब पीने के दौरान उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान करीब 4 युवकों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। लाठी-डंडा सिर व अन्य शरीर पर लगा। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

आईटीआई पुल पर मिला अज्ञात शव

दूसरा मामला रोहतक का है जहां देर रात आईटीआई पुल पर खून से लथपथ शव मिला है। पुलिस को 112 पर मामले की सूचना किसी राहगीर ने रात के लगभग 12:00 बजे दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को शव गृह भिजवाया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह एक्सीडेंट था या किसी ने मार के फेंका यह भी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि शव देखकर लग रहा था कि जैसे किसी ने भारी चीज से सिर पर वार कर हत्या कर शव फेंका हो। आर्य नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है।

मानव का कटा हुआ पंजा मिला

तीसरा मामला भी रोहतक का है जहां पंडित नेकीराम कॉलेज के पास मानव का कटा हुआ पंजा मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने पंजे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल एक कुत्ता दोपहर के समय कहीं से किसी व्यक्ति का कटा हुआ पंजा लेकर नेकीराम कॉलेज के पास पहुंच गया। कुत्ता इसे कहां से लेकर आया यह रहस्य बना हुआ है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि यह कटा हुआ पंजा आखिर किसका है। पंजे की हालत ऐसी भी नहीं है कि वह गला सड़ा हो, फिलहाल पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular