Sunday, April 20, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak: सांपला के कॉलेज में युवक के साथ मारपीट करने वाले 3...

Rohtak: सांपला के कॉलेज में युवक के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Rohtak: पुलिस की टीम ने सांपला कॉलेज में समचाना निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले की वारदात को हल करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

सीआईए-2 प्रभारी उप.नि. सतीश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि समचाना निवासी दीपांशु की शिकायत के आधार पर सांपला थाने में अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दीपांशु सांपला के एक गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ता है और साथ रोहतक के सुनारियां गांव निवासी पारस भी इसी कॉलेज में पढ़ता है।

उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को दीपांशु और उसके साथी अंकित के किसी बात पर साथ लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद 29 जनवरी को दीपांशु अपने साथियों के साथ कॉलेज के गेट के पास बैठे हुआ था। तभी पारस अपने 10 से 12 साथियों के साथ वंहा पहुंचा।

पारस के 3 से 4 साथियों ने मिलकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी युवकों ने इस दौरान हवाई फायरिंग भी की और दीपांशु उसके दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

मामले की जांच स.उप.नि. दिनेश द्वारा अमल में लाई गई और कार्रवाई करते हुए 7 फरवरी को आरोपी रोनक पुत्र बलजीत निवासी पाक्समा, पारस पुत्र कृष्णा निवासी सुनारियां और दीपक पुत्र हंसराज निवासी बीबीपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी बरामद की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular