रोहतक। रोहतक के लाखनमाजर क्षेत्र के गांव गुगाहेड़ी निवासी शीशपाल हत्याकांड मामला पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में है। शीशपाल पर रविवार को गोलियां बरसाई गई थी और सोमवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। तब से शीशपाल का शव पीजीआई में रखा हुआ है। परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया था। उन की मांग थी कि पहले तीनो हत्यारों को गिरफ्तार किया जाये उसके बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार होगा।
इसी कड़ी में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गांव गुगाहेड़ी निवासी कर्मबीर, नसीब और जिला जींद के करसौला गांव निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। इन तीनों ने ही शीशपाल पर गोलियां बरसाई थीं। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार का आज अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर तीनों को रिमांड पर ले लिया गया है जहाँ उन तीनो से गहनता से पूछताछ होगी। इसके बावजूद परिजनों ने हत्या के 6 दिन बीत जाने पर भी शीशपाल का शव नहीं उठाया है। अब वे पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं।
मृतक शीशपाल के बेटे साहिल व भाई ने मांग की कि शीशपाल हत्या में शामिल मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच को भी पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। जब तक पुलिस पूर्व सरपंच को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक वे शव को नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।