Monday, March 10, 2025
Homeदिल्लीइस साल दिल्ली में खत्म जाएगी जलसंकट और जलभराव की समस्या

इस साल दिल्ली में खत्म जाएगी जलसंकट और जलभराव की समस्या

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस साल दिल्ली में गर्मियों के महीने में ना तो जलसंकट होगा और ना ही बारिश के महीने में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा. उनकी टीम स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए समर एक्शन प्लान पर काम रही है.

दिल्ली को जल्द ही जलसंकट से मिलेगी निजात (Delhi News)

दिल्ली में आयोजित ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में शामिल हुईं रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से लोग आते हैं वो चाहते हैं कि उन्हें एक विकसित राजधानी मिले. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिकों की आशाओं को पूरा करना हमारा कर्तव्य है. दिल्ली में सभी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के साथ-साथ गर्मी में अब यहां जल संकट नहीं होगा साथ ही बारिश के मौसम में जलजमाव जैसी स्थिति भी पैदा नहीं होगी. इस समस्याओं पर अभी से काम होना शुरु हो गया है क्योंकि दिल्लीवासियों को हर साल इन समस्याओं से जूझना पड़ता है.

प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए समयबद्ध तरीके से काम 

दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के सवाल पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इसको लेकर समयबद्ध तरीके से हम काम कर रहे हैं. एक्सपर्ट की भी सलाह ली जा रही है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर दिशा में काम करने की जरुरत है. एयर पाल्यूशन से लेकर वाटर पाल्यूशन कम करने पर हमारा फोकस है. सबसे पहले हमने यमुना की सफाई का काम शुरू कर दिया है और नदी में गिरने वाले नालों की सफाई भी हो रही है.

आने वाले दो सालों के भीतर दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ों का 80 प्रतिशत सफाया हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा हम जनता से ऐसे वादे नहीं करते हैं जिसे हम पूरा नहीं कर पाए और बाद में माफी मांगनी पड़े. हमने जो वादे किए हैं हम उनको पूरा करेंगे.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular